राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि मंत्री श्री पटेल ने मंडी परिसर में निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण  

02 मई 2023, हरदा: कृषि मंत्री श्री पटेल ने मंडी परिसर में निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण – कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने गत दिनों हरदा कृषि उपज मंडी परिसर में नवनिर्मित कार्यों का लोकार्पण किया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा, मंडी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि अधिकारी व नागरिकगण मौजूद थे ।

Advertisement
Advertisement

कृषि मंत्री श्री पटेल ने मंडी परिसर में मंडी बोर्ड निधि से 1.54 करोड़ रुपए लागत से निर्मित हाई राइज शेड तथा फल सब्जी मंडी परिसर में मंडी निधि से 77 लाख रुपए लागत से निर्मित 18 नग सेन्ड्री शॉप निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया। उन्होंने इस कार्यक्रम मे 20 लाख रुपए लागत से किए गए कृषक विश्रामगृह सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस कार्यक्रम में कुछ हितग्राहियों को धारणाधिकार पत्र भी सौंपे । इनमें सर्वश्री रोहित पटेल, रामविलास मसानिया, रामनिवास विश्वकर्मा, कैलाश, जितेंद्र, महेश गीते, बालकृष्ण नागवे, जमुनादास और रवि शामिल हैं ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement