रबी फसलों की सिंचाई के लिए बिजली कंपनी की बड़ी पहल, 97 हजार से ज्यादा किसानों को मिले अस्थाई कनेक्शन
14 जनवरी 2026, भोपाल: रबी फसलों की सिंचाई के लिए बिजली कंपनी की बड़ी पहल, 97 हजार से ज्यादा किसानों को मिले अस्थाई कनेक्शन – रबी सीजन के दौरान किसानों को निर्बाध सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा व्यापक स्तर पर राहत कार्य किए जा रहे हैं। चना, मटर, सरसों, धनिया, अलसी, मैथी, प्याज, गेहूं, अफीम, लहसुन सहित अन्य रबी फसलों की खेती कर रहे किसानों को बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
मालवा-निमाड़ के 14.5 लाख किसानों को 10 घंटे बिजली
राज्य शासन के निर्देशानुसार मालवा और निमाड़ क्षेत्र के साढ़े 14 लाख किसानों को प्रतिदिन 10 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। इससे रबी फसलों की सिंचाई सुचारु रूप से हो पा रही है और किसानों को फसल उत्पादन में सहयोग मिल रहा है।
स्थाई कनेक्शन नहीं होने पर मिल रहा अस्थाई समाधान
जिन किसानों के पास सिंचाई के लिए स्थाई बिजली कनेक्शन नहीं है, उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अस्थाई बिजली कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान अब तक रबी सीजन में 97,200 किसानों को अस्थाई बिजली कनेक्शन दिए जा चुके हैं, जिससे वे नदी, तालाब अथवा अन्य जलस्रोतों से विधिवत सिंचाई कर पा रहे हैं।
कम शुल्क में मिल रहा अस्थाई कनेक्शन
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 3 हार्स पावर मोटर के लिए चार माह की अवधि के अस्थाई बिजली कनेक्शन हेतु मात्र 7,666 रुपये शुल्क लिया जा रहा है। यह व्यवस्था किसानों के लिए आर्थिक रूप से किफायती साबित हो रही है, क्योंकि स्थाई कनेक्शन की तुलना में अस्थाई कनेक्शन की राशि काफी कम होती है।
जिलेवार किसानों को मिला लाभ
रबी सिंचाई के लिए विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में किसानों को अस्थाई कनेक्शन दिए गए हैं। इंदौर ग्रामीण सर्कल में 4,900, खंडवा में 9,300, धार में 9,150, झाबुआ सर्कल में 11,010, उज्जैन में 11,460, रतलाम में 7,025, देवास में 7,650, खरगोन में 6,490, शाजापुर में 5,060, मंदसौर में 8,450, बड़वानी में 5,860, बुरहानपुर में 4,560, नीमच में 3,510 तथा आगर जिले में 2,858 किसानों को अस्थाई कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।
किसानों और बिजली कंपनी दोनों को लाभ
अस्थाई बिजली कनेक्शन व्यवस्था से जहां किसानों को कम लागत में सिंचाई सुविधा मिल रही है, वहीं बिजली कंपनी को बिजली चोरी रोकने, राजस्व बढ़ाने और सही लोड प्रबंधन में भी सहायता मिल रही है। यह योजना रबी सीजन में किसानों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में सामने आई है और इसका लाभ आगे भी लगातार दिया जा रहा है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


