राज्य कृषि समाचार (State News)

दुबई से MP के किसानों के लिए बड़ी सौगात! सीएम मोहन यादव ने खोले कृषि निवेश के नए रास्ते

16 जुलाई 2025, भोपाल: दुबई से MP के किसानों के लिए बड़ी सौगात! सीएम मोहन यादव ने खोले कृषि निवेश के नए रास्ते – मध्यप्रदेश के किसानों को वैश्विक स्तर पर बड़ा फायदा मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई दौरे में किसानों के हितों को प्राथमिकता पर रखा। सीएम ने खासतौर पर खाद्य प्रसंस्करण, जैविक खेती, और कृषि तकनीक में निवेश के लिए यूएई सरकार और व्यापारिक समूहों को आमंत्रित किया। इससे प्रदेश के किसानों को सीधे बेहतर बाजार, तकनीक और आमदनी बढ़ाने के मौके मिलेंगे।

किसानों को मिलेगा वैश्विक बाजार का लाभ

सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुबई में यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ेयूदी से मुलाकात की। बातचीत में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश का अग्रणी राज्य है जो सोयाबीन, दाल और जैविक उत्पादों का बड़ा उत्पादन करता है। उन्होंने फूड प्रोसेसिंग, एग्रीटेक, और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के क्षेत्र में यूएई के निवेशकों को आमंत्रित किया। इससे किसानों को अपनी फसल का बेहतर दाम मिलेगा और उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने का रास्ता खुलेगा।

Advertisement
Advertisement

कृषि तकनीक और प्रोसेसिंग में बड़े निवेश की उम्मीद

सीएम ने बताया कि दुबई के निवेशक कृषि से जुड़े आधुनिक उपकरण, नई प्रोसेसिंग यूनिट और तकनीक में निवेश करेंगे। इसका फायदा किसानों को सीधे खेत से मंडी तक मिलेगा। आधुनिक फूड प्रोसेसिंग से फसल की बर्बादी रुकेगी और किसानों को फसल का पूरा मूल्य मिलेगा।

अक्षय ऊर्जा और इंडस्ट्री में भी निवेश

मुख्यमंत्री ने किसानों के अलावा सौर ऊर्जा, स्मार्ट ऑटोमेशन और इंडस्ट्री 4.0 जैसे क्षेत्रों में भी निवेश का न्योता दिया। इससे प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का विस्तार होगा, जो ग्रामीण इलाकों में रोजगार और आधारभूत संरचना को मजबूत करेगा।

Advertisement8
Advertisement

मध्यप्रदेश में कई नए औद्योगिक क्लस्टर तैयार

सीएम ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश में कई तैयार इंडस्ट्रियल क्लस्टर हैं जहां निवेशक तुरंत काम शुरू कर सकते हैं:
– धार में पीएम मित्रा पार्क (वस्त्र उद्योग)
– उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क
–   पीथमपुर में ऑटोमोबाइल क्लस्टर
–   देवास में फार्मा क्लस्टर
–   भोपाल में इलेक्ट्रॉनिक्स हब

Advertisement8
Advertisement

 किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दुबई दौरा किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा। अब किसानों को सिर्फ स्थानीय मंडी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, उनकी उपज अंतरराष्ट्रीय बाजार में जाएगी। इसके अलावा, प्रदेश में नई तकनीक, नई प्रोसेसिंग यूनिट लगने से रोजगार भी बढ़ेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement