राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में पशुपालन विभाग के कार्यालयों एवं संस्थाओं के लिए 9.43 करोड़ की स्वीकृत

13 अगस्त 2022, जयपुर । राजस्थान में पशुपालन विभाग के कार्यालयों एवं संस्थाओं के लिए 9.43 करोड़ की स्वीकृत – मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पशुपालन विभाग के कार्यालयों एवं पशुचिकित्सा संस्थाओं के भवनों की मरम्मत एवं रंग/सफेदी के लिए 9.43 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है।
प्रस्ताव के अनुसार, पशुचिकित्सा संस्थाओं में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सालय, पशु चिकित्सालय, उपकेन्द्र आदि शामिल होंगे। इन सभी संस्थाओं के भवनों की मरम्मत एवं रंग/सफेदी का कार्य इस राशि द्वारा किया जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत द्वारा बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा की अनुपालना में यह वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह राशि बिल्डिंग इन्फ्रा मेंटिनेंस फंड के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जाएगी।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर:कृषि मंत्री श्री तोमर ने लांच की लम्पी स्किन रोग की स्वदेशी वैक्सीन

Advertisements
Advertisement5
Advertisement