राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदौर सहकारी दुग्ध संघ की 41वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

21 सितम्बर 2024, इंदौर: इंदौर सहकारी दुग्ध संघ की 41वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक सम्पन्न – इंदौर सहकारी दुग्ध संघ की आज 41वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। सभा की अध्यक्षता दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोती सिंह पटेल ने की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री  दीपक शर्मा  द्वारा संचालक मण्डल के समस्त संचालकगणों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया।

दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल ने अपने उद्बोधन में बताया कि दुग्ध संघ का वर्ष 2023-24 का वार्षिक टर्न-ओवर 658.00 करोड़ रूपये रहा है, जो आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजना अनुसार टर्न-ओवर 725.00 करोड़ रूपये होना संभावित है। दुग्ध संघ द्वारा वर्ष 2023-24 में 1309.00 लाख रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ ही एक ऐसा शीर्ष सहकारी उपक्रम है, जो वर्ष 2013-14 से लगातार अपनी दुग्ध समितियों के माध्यम से दुग्ध उत्पादक सदस्यों को लाभांश एवं बोनस का वितरण कर रहा है। साथ ही दुग्ध संघ की बहु प्रतीक्षित  सांची  दुग्ध उत्पादक चिकित्सा सहायता योजना का क्रियान्वयन प्रारम्भ कर दिया गया है। दुग्ध संघ के मुख्य संयंत्र परिसर में 30  मैट्रिक  टन क्षमता के नवीन दुग्ध पाउडर संयंत्र की स्थापना का कार्य एच.एम.टी कंपनी द्वारा पूर्ण कर लिया गया है एवं इसका संचालन  नवम्बर 2024 में प्रारम्भ किया जायेगा।

Advertisement
Advertisement

दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक शर्मा द्वारा दुग्ध संघ प्रतिनिधियों के समक्ष वार्षिक साधारण सभा की विषय सूची रखी गई। जिसका सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से अनुमोदन किया गया। श्री पटेल द्वारा दुग्ध संघ संचालक मण्ड़ल एवं दुग्ध सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों की सर्वानुमति एवं सहमति से विभिन्न घोषणाएं की गई। जिसमें दुग्ध समितियों के दुग्ध क्रय दर में 40 रूपये प्रतिकिलो फैट की वृद्धि करते हुए दूध क्रय दर राशि 770 रूपये प्रतिकिलो फैट भुगतान किया जायेगा। दुग्ध प्रदायक सदस्य की  मृत्यु पर उनके वारिस को दी जा रही अनुग्रह राशि  10000 रूपये से  बढ़ाकर  20000 रूपये की गई। दुग्ध समितियों को दिये जा रहे कमीशन 10.00 रूपये प्रतिकिलो फैट को  बढाकर  12.00 रूपये प्रतिकिलो फैट किया गया। दुग्ध समितियों द्वारा नवीन  ऑटोमेटिक मिल्क कलेक्शन यूनिट  क्रय करने पर 25 प्रतिशत राशि दुग्ध संघ स्तर से वहन की जायेगी। साधारण सभा में सर्वानुमति से प्रस्ताव पारित किया गया  कि इंदौर सहकारी दुग्ध संघ लगातार लाभ की स्थिति में चल रहा है, इसलिए इसे राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को नहीं दिया जाए। दुग्ध समितियों बी एम सी संचालन व्यय 50 पैसे प्रति लीटर से बढ़ाकर 60 पैसे प्रति लीटर दिया जाएगा।

वार्षिक साधारण सभा को संचालकगण श्री तंवर सिंह चौहान, श्री रामेश्वर गुर्जर, श्री विक्रम मुकाती, श्री ओम परसावदिया , श्री खेमराज पाटीदार, डॉ. शुभांकर नंदा , श्री उमराव सिंह मौर्य द्वारा भी संबोधित किया गया। वार्षिक साधारण सभा में 18 सर्वश्रेष्ठ दुग्ध समितियों एवं सर्वाधिक दूध विक्रय करने वाले 05 वितरकों को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया। वार्षिक साधारण सभा के अवसर पर संचालकगण श्री कृपाल सिंह सेंधव, श्री प्रहलाद सिंह पटेल, श्री रामेश्वर रघुवंशी, श्री राजेन्द्र सिंह पटेल, श्री किशोर परिहार, श्री महेन्द्र चौधरी, श्री जगदीश जाट, श्री सुरेश पटेल एवं एमपीसीडीएफ भोपाल प्रतिनिधि श्री अजय शाह, श्री महेन्द्रपाल सिंह, श्री घनश्याम  पाटिल , श्री बलिराम पाटीदार, श्री कमल रघुवंशी, श्री महेश पटेल एवं दुग्ध संघ के अधिकारी व  कर्मचारी गण उपस्थित  थे । सभा का संचालन श्री आर.पी.एस.भाटिया ने एवं आभार प्रदर्शन  डॉ. चिरंजीव चौहान द्वारा किया गया।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement