राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में 364 कस्टम हायरिंग केन्द्र खुलेंगे, आवेदन करें

31 अगस्त 2022, भोपाल: मध्यप्रदेश में 364 कस्टम हायरिंग केन्द्र खुलेंगे, आवेदन करें – कृषकों को कृषि क्रियाओं के लिए  किराये पर ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र उपलब्ध कराकर सेवाएं देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश  कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय ने 364 कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित करने के लिए आवेदन मंगाए हैं . बैंक ऋण आधार पर कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित करने के इच्छुक व्यक्तियों से ‘ऑन-लाईन आवेदन पत्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय ने आमंत्रित किये हैं । इच्छुक व्यक्ति संचालनालय के पोर्टल https://chc.mpdage.org पर आवेदन कर सकता है। ये कस्टम हायरिंग केन्द्र प्रदेश के सभी जिलों में खोले जाना है। प्रत्येक कस्टम हायरिंग केन्द्र हेतु आवश्यक ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों के क्रय की लागत पर आवेदकों (सामान्य, अजा एवं अ.ज.जा.) को 40 प्रतिशत अधिकतम रु. 10 लाख तक का क्रेडिट लिंक एडेड अनुदान दिया जायेगा । हितग्राही भारत सरकार के एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (ए.आई.एफ.) अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे। प्रत्येक जिले में कुल – 07 तथा राज्य में कुल 364 कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित किये जाने का लक्ष्य है। प्रत्येक आवेदक को आवेदन हेतु धरोहर राशि रू. 10000/- बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा करायी जानी होगी । आवेदन दिनांक 1 सितंबर से 12 सितंबर 2022 तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे। दिनांक 14 सितंबर 2022 को दोपहर 12.00 बजे संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी भोपाल में कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी की जायेगी।

महत्वपूर्ण खबर: किसानों के लिए नए ट्रांसफार्मर मात्र दो घंटे में होंगे उपलब्ध

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement