राज्य कृषि समाचार (State News)

शिवपुरी में डीएपी खाद के 1200 कट्टे जब्त

10 नवंबर 2025, शिवपुरी: शिवपुरी में डीएपी खाद के 1200 कट्टे जब्त – कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में कृषि एवं राजस्‍व विभाग की टीम ने गुरुवार को पुलिस बल के साथ बडौदी इंडस्ट्रियल एरिया शिवपुरी स्थित एक गोदाम पर बड़ी कार्यवाही करते हुए डीएपी खाद के 1200 कट्टे  जब्त  किए।

उपसंचालक कृषि ने बताया कि यह गोदाम वीरेन्द्र गुप्ता निवासी शिवपुरी का है। गोदाम में खाद का विक्रय दीपक अग्रवाल निवासी गांधी कॉलोनी शिवपुरी तथा विकास उर्फ मोनू कदम के द्वारा किया जा रहा था। टीम को जांच के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि किसानों को बिना अनुमति एवं अनुचित तरीके से डीएपी खाद की बिक्री की जा रही थी। जब किसानों ने बताया कि खेत में खाद का असर नहीं हो रहा है तो विभाग को शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसके बाद यह कार्यवाही की गई। औचक निरीक्षण के दौरान मौके पर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था। टीम में एसएडीओ श्री संदीप रावत, सहायक संचालक कृषि किरण रावत, तहसीलदार श्री सिद्धार्थ शर्मा, नायब तहसीलदार श्री धाकड़, पटवारी तथा पुलिस बल उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

 यह कार्यवाही दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुई और देर शाम तक चली। इस दौरान भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष ब्रजेश धाकड़ एवं उपाध्यक्ष श्री यादव ने भी प्रशासन को सहयोग प्रदान किया। विभागीय स्तर पर जब्त किए गए खाद के नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। इस प्रकरण में संबंधित के विरुद्ध एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी।  कलेक्टर  श्री  चौधरी ने कहा कि किसानों के हितों से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में उर्वरक की अवैध बिक्री, नकली खाद या मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन किसानों के हित में पूरी तरह सजग और सक्रिय है I

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement