राज्य कृषि समाचार (State News)

बासमती चावल के लिए 11 कीटनाशक दवाओं पर प्रतिबंध

08 सितम्बर 2025, भोपाल: बासमती चावल के लिए 11 कीटनाशक दवाओं पर प्रतिबंध – सरकार ने बासमती चावल को कीटनाशकों के अवशेषों से मुक्त करने के लिए 11 कीटनाशक दवाओं के विक्रय, वितरण और प्रयोग पर रोक   लगाने  का निर्णय लिया गया है।

जिससे गुणवत्ता युक्त बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके। कीटनाशकों के उपयोग पर यह रोक अस्थाई है। सरकार के इस निर्णय के तहत जनपद स्तर पर किसानों और कीटनाशक विक्रेताओं को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कृषि विभाग ने बासमती की खेती करने वाले किसानों और दुकानदारों को जागरूक करने का कार्य किया है। यह प्रतिबंध सितंबर तक प्रभावी रहेगा।

कृषि विभाग ने किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ सभी कीटनाशक विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे प्रतिबंधित रसायनों की बिक्री या वितरण न करें। यदि कोई विक्रेता आदेश की अवहेलना करता है, तो उसके खिलाफ कीटनाशी अधिनियम के तहत कठोर, कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने यह निर्णय यूरोपीय संघ, संयुक्त राज्य अमेरिका और खाड़ी देश जैसे आयातक देशों में कीटनाशकों के अधिकतम अवशेष स्तर के कड़े मानकों के कारण बासमती चावल के निर्यात में चुनौती की देखते हुए लिया है। वर्ष 2020-21 की तुलना में वर्ष 2021-22 में बासमती चावल के निर्यात में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने उत्तर प्रदेश की विरासत बासमती उपज को बचाने और अन्य देशों को बासमती चावल के बाधा मुक्त निर्यात को सुनिश्चित करने के लिए इन कीटनाशकों पर पाबंदी लगाने का अनुरोध किया है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements