राज्य कृषि समाचार (State News)

विधानसभा से वर्ष 2014-15 का द्वितीय अनुपूरक बजट पारित

भोपाल। वित्तीय वर्ष 2014-15 का द्वितीय अनुपूरक बजट गत दिनों ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इसकी राशि 10 हजार 852 करोड़ 1 लाख 90 हजार रुपये है।
वित्ती मंत्री श्री जयंत मलैया ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के उत्तर में कहा कि मध्यप्रदेश में वित्तीय स्थिति सुदृढ़ है। राजकोषीय घाटा निर्धारित 3 प्रतिशत की सीमा के भीतर है। जो कर्ज लिया गया है वह अधोसंरचना विकास पर खर्च किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ओला वृष्टि और बेमौसम बरसात से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिये वित्तीय अनुपूरक में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement