केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में राष्ट्रीय एफपीओ सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया, 500 से अधिक एफपीओ शामिल
31 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में राष्ट्रीय एफपीओ सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया, 500 से अधिक एफपीओ शामिल – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 अक्टूबर 2025 को दिल्ली में राष्ट्रीय एफपीओ सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर देश के 24 राज्यों और 140 जिलों से आए 500 से अधिक किसान उत्पादक संगठनों (FPOs), किसानों, इम्प्लीमेंटिंग एजेंसियों (IAs) और क्लस्टर आधारित व्यवसाय संगठनों (CBBOs) ने भाग लिया।
अपने संबोधन में श्री चौहान ने किसानों और एफपीओ प्रतिनिधियों से कहा कि उन्हें केवल उत्पादन तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उद्यमिता और मूल्य संवर्धन (वैल्यू एडिशन) की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए ताकि कृषि का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे।
“हमारा ध्यान एकीकृत खेती पर है। केवल अनाज उत्पादन पर निर्भर रहना पर्याप्त नहीं है, किसानों की आय बढ़ाने के लिए सहायक गतिविधियों को बढ़ावा देना जरूरी है,” उन्होंने कहा।
श्री चौहान ने किसानों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि कृषि आजीविका और खाद्य सुरक्षा का आधार है। उन्होंने उत्पादकों और उपभोक्ताओं के बीच मूल्य अंतर को कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि किसानों को उचित मूल्य मिल सके।
उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही एक बीज अधिनियम (Seed Act) लाने जा रही है जिससे किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज मिल सके। नकली बीज और कीटनाशकों के खिलाफ कार्रवाई जारी है, और किसानों की सुरक्षा के लिए नए कानून भी लाए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री ने एफपीओ को प्रोसेसिंग और वैल्यू एडिशन की दिशा में कार्य करने, कारोबार बढ़ाने, सदस्यता विस्तार करने और पारदर्शिता लाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एफपीओ अपने व्यावहारिक सुझाव मंत्रालय के साथ साझा करें ताकि उचित नीतिगत कदम उठाए जा सकें।
एफपीओ और संस्थाओं का सम्मान
कार्यक्रम का आयोजन एनसीडीसी और एनसीयूआई परिसर, हौज खास, नई दिल्ली में किया गया, जहां एफपीओ, सीबीबीओ और इम्प्लीमेंटिंग एजेंसियों को संगठन, कारोबार और डिजिटल क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
कृषि उत्पाद प्रदर्शनी
सम्मेलन के दौरान आयोजित प्रदर्शनी में 267 एफपीओ ने अनाज, दलहन, तिलहन, फल, सब्जियाँ, जैविक उत्पाद, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ और पारंपरिक उत्पाद प्रदर्शित किए। श्री चौहान ने 57 स्टॉलों का निरीक्षण किया, किसानों से बातचीत की और उन्हें तकनीक, डिजिटल साधनों और बाजारों का उपयोग बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
तकनीकी सत्र और चर्चा
सम्मेलन में तेलहन उत्पादन, जल उपयोग दक्षता, प्राकृतिक खेती, कृषि अवसंरचना कोष, मधुमक्खी पालन, डिजिटल मार्केटिंग, एगमार्क प्रमाणन और बीज उत्पादन जैसे विषयों पर तकनीकी सत्र और चर्चा आयोजित हुई। इन सत्रों में विशेषज्ञों, संस्थाओं और किसानों ने भाग लिया।
किसानों को बाजार से जोड़ने पर जोर
कार्यक्रम में एफपीओ, किसान, खरीदार और विक्रेता के बीच संवाद का मंच तैयार किया गया, जिससे नए बाजार संबंध और सहयोग के अवसर बने। इस सम्मेलन का उद्देश्य किसानों को उत्पादक, प्रदाता और भागीदार के रूप में सशक्त बनाना है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

