राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यों के साथ की समीक्षा बैठक, कृषि बजट उपयोग में तेजी के दिए निर्देश  

04 जनवरी 2026, नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यों के साथ की समीक्षा बैठक, कृषि बजट उपयोग में तेजी के दिए निर्देश – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (PM-RKVY), कृषोन्नति योजना (KY) सहित विभिन्न केंद्रीय कृषि योजनाओं की प्रगति, बजट आवंटन और उसके उपयोग की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना रहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समय पर और प्रभावी ढंग से किसानों तक पहुंच सके।

Advertisement1
Advertisement

बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कई बार छोटे-छोटे प्रशासनिक और प्रक्रियागत कारणों से बजट उपयोग में देरी हो जाती है, जिसका सीधा असर योजनाओं के क्रियान्वयन पर पड़ता है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्यों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कृषि योजनाओं के लिए आवंटित बजट का उपयोग मार्च माह से पहले कर लिया जाए, ताकि योजनाओं की गति बनी रहे और किसानों को समय पर लाभ मिल सके।

बजट खर्च में देरी से राज्यों को ही होता है नुकसान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यदि राज्य समय पर बजट का उपयोग नहीं कर पाते हैं तो इसका नुकसान सीधे राज्यों को ही उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बजट उपयोग में देरी होने से न केवल योजनाएं प्रभावित होती हैं, बल्कि केंद्र से मिलने वाली अगली किश्त भी अटक सकती है। उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वे पूर्व नियोजित रणनीति के तहत बजट खर्च करें, ताकि योजनाओं का लाभ किसानों तक बिना रुकावट पहुंचे।

पीएम-किसान और फसल बीमा पर विशेष जोर

बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत पात्र किसानों के शीघ्र सत्यापन पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि सत्यापन में देरी के कारण कई पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं, जिसे हर हाल में रोका जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों को शामिल करने और बीमा दावों का समयबद्ध निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Advertisement8
Advertisement

बीज, उर्वरक और केंद्र–राज्य समन्वय पर फोकस

केंद्रीय मंत्री ने बीज और उर्वरकों की समय पर उपलब्धता और उनके संतुलित उपयोग पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए गुणवत्तापूर्ण बीज और उर्वरक की उपलब्धता बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की बाधा न आए।

Advertisement8
Advertisement

राज्यों के कृषि मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, महाराष्ट्र के कृषि मंत्री श्री दत्तात्रेय भरणे, राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किशोरी लाल मीणा, उत्तराखंड के कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी तथा मिजोरम के कृषि मंत्री ने भाग लिया। बैठक में कृषि मंत्रालय के सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

किसानों के हित में हरसंभव सहयोग का आश्वासन

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने राज्यों को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र को मजबूत करने और किसानों के हित में हरसंभव सहयोग प्रदान करती रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर काम करें तो योजनाओं का लाभ तेजी से किसानों तक पहुंचेगा और कृषि क्षेत्र को नई मजबूती मिलेगी।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement