Advertisement8
Advertisement
राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

जल संरक्षण के लिए केन्द्र सरकार का जोर, इसलिए जल सुरक्षा पर राष्ट्रीय पहल

27 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: जल संरक्षण के लिए केन्द्र सरकार का जोर, इसलिए जल सुरक्षा पर राष्ट्रीय पहल – केंद्र की सरकार विशेषकर गांवों में जल संरक्षण के लिए जोर दे रही है और इसके लिए विभिन्न योजनाएं भी संचालित है. लेकिन अब एक ओर अभियान का शुरूआत हुई है.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल ने मिलकर महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत ‘जल सुरक्षा पर राष्ट्रीय पहल’ का शुभारंभ किया. इस दौरान कृषि मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ये फैसला किया गया है कि मनरेगा को मिलने वाली कुल राशि का 65 फीसदी जल संरक्षण पर खर्च किया जाएगा, ताकि भूजल स्तर को बढ़ाने और जल संरक्षण अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके.

Advertisement
Advertisement

कृषि मंत्री ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत जल सुरक्षा को एक राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाया है, जिसके तहत देशभर में पानी के संकट से जूझ रहे इलाकों में जल संरक्षण से जुड़े कामों में तेजी लाने के लिए और उन्हें प्राथमिकता पर करने के लिए महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम, 2005 की अनुसूची में संशोधन किया गया है. कृषि मंत्री ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार जल संरक्षण के क्षेत्र में लगे हुए हैं और इस दिशा में देश को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने ‘कैट द रेन’, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर के निर्माण सहित कई अलग-अलग अभियानों के माध्यम से जल संरक्षण पर जोर दिया है.

कृषि मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी ने काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में निर्देश दिया था कि मनरेगा योजना के अंतर्गत जो राशि मिलती है, उसका निश्चित भाग जल संरक्षण के कामों में खर्च किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पीएम के निर्देश पर ही देश के जिन इलाकों में पानी की बहुत ज्यादा समस्या है वहां जल संरक्षण के कामों के लिए मनरेगा की 65 फीसदी राशि को खर्च किया जाएगा वहीं जिन इलाकों में पानी की समस्या कुछ कम है वहीं मनरेगा की 40 फीसदी राशि का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा जिन इलाकों में पानी की समस्या नहीं है वहां स्थिति को संतुलित रखने के लिए मनरेगा की 30 फीसदी राशि जल संरक्षण से जुड़े कामों में लगाई जाएगी.

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement