राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

स्वदेशी खरीद से बढ़ेगी किसानों और छोटे निर्माताओं की आमदनी – कृषि मंत्री शिवराज सिंह

05 अगस्त 2025, नई दिल्ली: स्वदेशी खरीद से बढ़ेगी किसानों और छोटे निर्माताओं की आमदनी – कृषि मंत्री शिवराज सिंह – केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री की अपील को दोहराते हुए देशवासियों से देश में ही बने उत्पादों की खरीद करने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के वितरण के अवसर पर यह अपील की थी कि लोग स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें।

कृषि मंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री की बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “प्रिय बहनों और भाइयों-भांजे और भांजियों, अपने लिए तो सब जीते हैं- कीट-पतंगे, पशु-पक्षी भी। लेकिन देश के लिए जीना ही असली जीवन है। कल माननीय प्रधानमंत्री जी ने हमें यही सिखाया – हम अपने घर की जरूरत की हर चीज सिर्फ देश में बनी हुई ही खरीदें।”

गांव, जिले और देश के उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील

शिवराज सिंह चौहान ने देशवासियों से अपील की: “वही सामान खरीदें जो आपके गांव, शहर, जिले, प्रदेश और देश में बना हो। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। आज हम दुनिया में चौथे स्थान पर हैं और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचने वाले हैं। हमारे देश की 144 करोड़ की आबादी एक बहुत बड़ा बाज़ार है।”

Advertisements
Advertisement
Advertisement

स्वदेशी अपनाने से देश की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अगर हम सब ठान लें कि सिर्फ देश में बना सामान ही खरीदेंगे, तो इससे किसान, छोटे निर्माता, स्वयं सहायता समूह, और स्थानीय कारीगरों की आमदनी बढ़ेगी। आमदनी बढ़ेगी तो अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा कि, “हमारा पैसा विदेश क्यों जाए? हमारे देश में ही बन रही चीजें, जो हमारे बच्चों को रोजगार दें, वही खरीदनी चाहिए। मैं भी देश के लिए जिऊँगा और आपसे भी कहता हूँ – देश के लिए जिएं।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement
Advertisement