शिवराज सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर दीदियों और किसानों से की मुलाकात, बोले– आत्मनिर्भरता ही असली आज़ादी
16 अगस्त 2025, नई दिल्ली: शिवराज सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर दीदियों और किसानों से की मुलाकात, बोले– आत्मनिर्भरता ही असली आज़ादी – 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में मध्य प्रदेश से आईं लखपति दीदियों और किसानों से मुलाकात की। ये दीदियां दीनदयाल अंत्योदय योजना , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत हैं और लाल किले पर आयोजित प्रधानमंत्री के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली आई थीं।
श्री चौहान ने इन सभी महिलाओं और किसानों को अपने निवास पर आमंत्रित कर आत्मीयता से भेंट की और उनके अनुभव सुने। इस मौके पर श्री चौहान ने लखपति दीदियों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सब मेरे निवास पर आईं, यह मेरे लिए अत्यंत खुशी और गर्व की बात है। मेरे जीवन का लक्ष्य यही है कि देश की हर बहन गरीबी से मुक्त हो, आत्मनिर्भर बने और सशक्त होकर देश के विकास में भागीदारी निभाए।”
उन्होंने कहा कि जब वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब लाडली बहना योजना के जरिए उन्होंने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की। अब केंद्र में मंत्री बनने के बाद भी उनका उद्देश्य यही है कि लखपति दीदियों का और अधिक कल्याण हो सके।
लखपति से मिलेनियर दीदी बनना है – शिवराज सिंह चौहान
दीदियों को प्रेरित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि “आप सब बेहतरीन काम कर रही हैं, लेकिन हमें यहीं नहीं रुकना है। अब लखपति दीदी से आगे बढ़कर मिलेनियर दीदी बनना है। कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता, बस ठानना पड़ता है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सफलता की नई कहानियां लिखेंगी।”
उन्होंने दीदियों को देश का गौरव बताया और कहा कि ये महिलाएं ग्रामीण बदलाव की असली वाहक हैं। श्री शिवराज सिंह चौहान ने दीदियों से आग्रह किया कि वे अपने गांवों में नशामुक्ति के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा, “कम से कम इतना जरूर हो कि गांवों में शराब न बिके। मैं इस प्रयास में आपके साथ हूं और हर संभव मदद करूंगा।”
इसके साथ ही उन्होंने महिला-पुरुष समानता पर भी जोर देते हुए कहा कि बेटा-बेटी में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। दोनों की एकसमान परवरिश और नैतिक शिक्षा जरूरी है।
दीदियों ने साझा किए अनुभव
मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आईं दीदियों ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने उनकी जिंदगी बदल दी है। अब वे आत्मनिर्भर हैं, सशक्त हैं, शिक्षा की ओर प्रेरित हैं और अपने दम पर अपनी पहचान बना रही हैं।
दीदियों ने इस बदलाव के लिए केंद्र सरकार और विशेष रूप से श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया।
किसानों ने भी जताया धन्यवाद
इस अवसर पर मध्य प्रदेश से आए किसानों ने भी केंद्रीय मंत्री से संवाद किया। उन्होंने मंत्री चौहान का दिल्ली आमंत्रण और जनकल्याण के प्रयासों के लिए दिल से धन्यवाद दिया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: