राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

बजट से पहले शिवराज सिंह चौहान की वित्त मंत्री से मुलाकात

09 जनवरी 2025, नई दिल्ली: बजट से पहले शिवराज सिंह चौहान की वित्त मंत्री से मुलाकात – नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर बजट 2025 के लिए कृषि, ग्रामीण विकास, आईसीएआर (ICAR), और भूमि संसाधन विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

मीडिया से बातचीत में श्री चौहान ने बताया कि अगले बजट में कृषि और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देने के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा, “रिसर्च में, कृषि के क्षेत्र में, अनुसंधान के क्षेत्र में और क्या-क्या होना चाहिए, इस पर व्यापक चर्चा की और उसी आधार पर वित्तमंत्री जी से भेंट कर बजट में इन विभागों के लिए क्या और बेहतर हो सकता है, उसके सुझाव दिए।“ और श्री चौहान ने मनरेगा जैसी योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मजदूरों और अन्य हितधारकों से मिले सुझावों को वित्त मंत्री के सामने रखा है।

Advertisement
Advertisement

श्री चौहान ने यह भी बताया कि बजट तैयार करने से पहले विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने प्रोसेसिंग क्षेत्र में सुधार और किसानों की बेहतरी के लिए सुझाव साझा किए। उनका कहना है कि इस बार किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के भाई-बहनों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया जाएगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement