जैन हिल्स पर पोला उत्सव हर्षोल्लास से मनाया
23 अगस्त 2025, जलगांव: जैन हिल्स पर पोला उत्सव हर्षोल्लास से मनाया – कृषि संस्कृति में विशेष स्थान रखने वाले वृषभ राजा पोला उत्सव जैन हिल्स पर पारंपरिक रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उत्सव में श्री अशोक जैन के अलावा शहर के गणमान्य लोगों , अनुभूति स्कूल और गांधी रिसर्च फाउंडेशन के छात्रों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि जैन इरिगेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री भवरलाल जैन ने 29 वर्षों पूर्व इस उत्सव को मनाने की परंपरा शुरू की थी।
जैन हिल्स स्थित ध्यान मंदिर में कृषि अनुसंधान एवं प्रायोगिक केंद्र के कृषि विभाग के विभिन्न स्थानों से आए सलदारों ने बैलों को एकत्रित कर उन्हें बैलगाड़ी के लिए तैयार किया। वहाँ से बैलगाड़ी जुलूस शुरू हुआ। कंपनी के संस्थापक पूज्य मोतीभाऊ भवरलालजी जैन की स्मृति में श्रद्धा ज्योत अर्पित की गई। मारुति मंदिर के दर्शन के बाद बैलगाड़ी जुलूस सरस्वती पॉइंट, गुरुकुल पार्किंग होते हुए जैन हिल्स हेलीपैड मैदान पहुँचा। इस समय अशोक जैन द्वारा श्वेत ध्वजारोहण के साथ बैलगाड़ी जुलूस निकाला गया। आरम्भ में जैन सिंचाई प्रणाली लि के कृषि अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जैन हिल्स के कृषि विभाग द्वारा आयोजित पोला महोत्सव के अवसर पर सर्वप्रथम श्री अशोक जैन एवं श्रीमती ज्योति जैन, श्रीमती निशा जैन, श्रीमती शोभना जैन, डॉ. भावना जैन एवं जैन परिवार ने वृषभराज की पूजा अर्चना की।आदिवासी पारंपरिक नृत्य, जलगाँव से आए विश्वगर्जना युवा सदस्यों ने ढोल की थाप के साथ प्रस्तुति दी, कंपनी के विभिन्न स्थानों पर काम करने वाले सालदारों ने पारंपरिक संबल वाद्य यंत्र पर नृत्य किया। रोशनबर्डी से आए वालु सोना सिंह बरेला के कला समूह ने भी पारंपरिक आदिवासी नृत्य और मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
उल्लेखनीय है कि जैन इरिगेशन के कृषि विभाग का कार्य विभिन्न स्थलों पर किया जाता है। वर्ष भर खेतों में काम करने वालों को सम्मानित करने की प्रथा निरंतर जारी है। इनमें कंपनी के जैन हिल्स बॉटम, गोशाला, जैन वाड़ा, जैन वैली व्यू 500 एकड़, जैन रेजीडेंसी 60 एकड़, जैन डिवाइन पार्क, भौंची सृष्टि, जैन सोसायटी शिरसोली आदि शामिल हैं। काली मिट्टी में 31 सलदार गादी और 32 से अधिक बैलों की जोड़ी रखी जाती है।
कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री अतुल जैन द्वारा इस वर्ष पोला तोड़ने के लिए नकद पुरस्कार में वृद्धि की गई थी। तदनुसार, इस वर्ष, गणमान्य लोगों द्वारा 20 हजार रुपये के नकद पुरस्कार वितरित किए गए। इसमें जैन वाड़ा के सालदार हंसराज थावरस जाधव और अविनाश गोपाल को प्रथम पुरस्कार मिला। हंसराज ने इस साल लगातार चौथी बार पोला तोड़ने का सम्मान जीता है। उन्हें प्रत्येक को (5 हजार रुपये नकद) मिले, जबकि जैन समाज के दिलीप पावरा और साजन पावरा को दूसरा पुरस्कार (2 हजार रुपये प्रत्येक) और शेष छह लोगों को तीसरा पुरस्कार मिला। गोविंद पावरा, भगवान सावले, वाल्मीक शिंदे, किशोर शिंदे, रामसिंह पवार को सम्मानित किया गया। सभी सलदार गादियों को गणमान्य व्यक्तियों ने उपहार देकर सम्मानित किया।
अवसर पर श्री अशोक जैन एवं श्रीमती ज्योति जैन, श्रीमती निशा जैन, श्रीमती शोभना जैन, डॉ. भावना जैन एवं जैन परिवार ने वृषभराज की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. महेश्वर रेड्डी, श्रीमती ऐश्वर्या रेड्डी, जेडीसीसी बैंक के अध्यक्ष संजय पवार, प्रबंध निदेशक जितेंद्र देशमुख, डॉ. शेखर रईसनी, अग्नि बैंक के सुनील दोहरे, महाराष्ट्र राज्य क्रेडाई के उपाध्यक्ष अनीश शाह, आर्किटेक्ट शिरीष बर्वे, स्वरूप लुंकड़, पारस राका, गोटूशेठ बांब, नंदलाल गाडिया, पूर्व नगरसेवक अमर जैन, डॉ. उल्हास पाटिल, फिजियोथेरेपी के प्राचार्य डॉ. जयवंत नागुलकर, नेचुरोपैथी की डॉ. कल्याणी नागुलकर, गांधी रिसर्च फाउंडेशन की डीन प्रो. गीता धर्मपाल, अनुभूति स्कूल के विद्यार्थी, गांधी रिसर्च फाउंडेशन के डिप्लोमा विद्यार्थी, पंचक्रोशी के किसान, शहर के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक और नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किशोर कुलकर्णी ने किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: