राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

यूरिया असली है या नकली? इन 4 आसान तरीकों से घर बैठे करें जांच, तुरंत पकड़ लेंगे फर्क!

17 जुलाई 2025, नई दिल्ली: यूरिया असली है या नकली? इन 4 आसान तरीकों से घर बैठे करें जांच, तुरंत पकड़ लेंगे फर्क! – नकली खाद से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। पैदावार घटने के साथ-साथ खेत की उर्वरता भी प्रभावित होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए कृषि मंत्रालय ने किसानों को जागरूक करने के लिए आसान घरेलू उपाय बताए हैं, जिससे किसान घर बैठे ही असली और नकली यूरिया की पहचान कर सकें। ये जानकारी हाल ही में एग्रीकल्चर इंडिया द्वारा जारी की गई है।

असली और नकली यूरिया पहचानने के 4 आसान तरीके

1. रंग और बनावट देखें – असली यूरिया एकदम सफेद और चमकदार क्रिस्टल जैसा दिखता है। वहीं नकली यूरिया हल्का भूरा, मटमैला या धुंधला हो सकता है।

2. गंध से पहचानें – असली यूरिया में किसी भी प्रकार की गंध नहीं होती है। अगर खाद में मिट्टी जैसी या किसी अन्य तरह की गंध आ रही है तो वह नकली हो सकता है।

3. पानी में घोल कर जांचें – असली यूरिया पानी में पूरी तरह घुल जाता है। नकली खाद को पानी में डालने पर वह पूरी तरह नहीं घुलेगा या तलछट छोड़ सकता है।

4. बनावट महसूस करें – असली यूरिया में चिकनाहट या मिट्टी जैसा एहसास नहीं होता। वह दानेदार और क्रिस्टल जैसा होता है। नकली यूरिया छूने पर भुरभुरा या मटमैला लग सकता है।

सही खाद, अच्छी पैदावार – कृषि मंत्रालय का कहना है कि असली खाद का इस्तेमाल फसल उत्पादन को बेहतर बनाता है और भूमि की उर्वरता भी सुरक्षित रहती है। किसान भाई नकली खाद की शिकायत या जानकारी के लिए किसान कॉल सेंटर 1800-180-1551 (सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक) पर संपर्क कर सकते हैं।

फोटो से भी कर सकते हैं शिकायत

किसान नकली खाद की शिकायत पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से फोटो अपलोड कर सीधे संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements