इफको अब अमेरिका को नैनो यूरिया निर्यात करेगा
28 जून 2023, नई दिल्ली: इफको अब अमेरिका को नैनो यूरिया निर्यात करेगा – इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने अमेरिका में नैनो तरल यूरिया के निर्यात के लिए कैलिफोर्निया स्थित कपूर एंटरप्राइजेज के साथ एक समझौता किया है।
इफको वर्तमान में 25 से अधिक देशों में नैनो-तरल यूरिया की 5 लाख से अधिक बोतलें बेचती है।
Advertisement
Advertisement
जून 2021 में इफको द्वारा नैनो-यूरिया तरल उर्वरक लांच किया गया और उसके बाद अप्रैल 2023 में नैनो-डीएपी पेश किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )
Advertisement8
Advertisement


