राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

MP-महाराष्ट्र के प्याज किसानों को आज कितने रुपए/ क्विंटल मिलें भाव? जानें 9 अगस्त के ताजा रेट  

10 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: MP-महाराष्ट्र के प्याज किसानों को आज कितने रुपए/ क्विंटल मिलें भाव? जानें 9 अगस्त के ताजा रेट – 9 अगस्त 2025 को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की प्रमुख मंडियों में प्याज के भाव में भारी अंतर देखने को मिला। कहीं किसानों को प्याज के अच्छे दाम मिले तो कहीं रेट बेहद कम दर्ज किए गए। एगमार्कनेट (Agmarknet) की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र की मंडी में सबसे ज्यादा अधिकतम भाव ₹1700/क्विंटल मुंबई (वाशी) और सांगली में रहे, जबकि सबसे कम न्यूनतम भाव ₹400/क्विंटल पुणे (मोशी मंडी) में दर्ज किए गए।

मध्यप्रदेश की बात करें तो सबसे ज्यादा अधिकतम भाव ₹1600/क्विंटल बैतूल में रहे, जबकि सबसे कम न्यूनतम भाव ₹150/क्विंटल देवास में देखने को मिला।

मध्यप्रदेश की मंडियों में प्याज के 9 अगस्त के रेट (रु./क्विंटल में)

जिलामंडीन्यूनतम भावअधिकतम भावमॉडल भाव
बैतूलबैतूल (F&V)120016001400
बुरहानपुरबुरहानपुर (F&V)80015001300
देवासदेवास (F&V)1501400900
होशंगाबादइटारसी (F&V)80013001300
शाजापुरकालापीपल (F&V)2801300900
शिवपुरीकरेरा (F&V)120015001400
धारकुक्षी (F&V)7001200950
मुरैनामुरैना120012001200
खंडवासनावद (F&V)100010001000
इंदौरसांवेर (F&V)80013501000
बड़वानीसेंधवा (F&V)500900700

महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज के 9 अगस्त के रेट (रु./क्विंटल में)

जिलामंडीन्यूनतम भावअधिकतम भावमॉडल भाव
पुणेमोशी मंडी4001400900
पुणेपिंपरी मंडी160016001600
सांगलीसांगली (फळे, भाजीपाला मार्केट)50017001100
मुंबईवाशी, नवी मुंबई110017001400

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements