National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

15 अगस्त तक किसान खुद कर सकेंगे ई -गिरदावरी

Share


15 जुलाई 2022, इंदौर:
15 अगस्त तक किसान खुद कर सकेंगे ई -गिरदावरी – ई-गिरदावरी के माध्यम से किसान खेत से ही स्वयं फसल एवं समय सीमा फसल की जानकारी 15 अगस्त 2022 तक दर्ज करा सकते हैं। यह एक महत्वपूर्ण कार्य है जिसे किसान एमपी किसान एप के माध्यम से आसानी से कर सकता है। इसके बहुत लाभ हैं।

उल्लेखनीय है कि ई – गिरदावरी की उपयोगिता प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, फसल ऋण एवं कृषि ऋण, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज उपार्जन के लिए, फसल हानि की स्थिति के आंकलन में और आवश्यक कृषि योजनाओं के विभिन्न आवेदनों में उपयोगी एमपी किसान एप है।

ई -गिरदावरी की प्रक्रिया – मध्यप्रदेश शासन प्रक्रिया Google Play store से MP Kisan app ‘ डाउनलोड करें और लॉगिन करें, फसल स्व – घोषणा, दावा आपत्ति ऑप्शन पर क्लिक कर अपने खाते को जोड़ें प्लस ऑप्शन पर क्लिक कर जिला तहसील, ग्राम, खसरा आदि का चयन करें और खसरे पर क्लिक करने पर सेटेलाइट के माध्यम से संभावित फसल की जानकारी मिलेगी। सहमत होने पर एक क्लिक करते ही खेत पर खड़े होकर यही जानकारी दर्ज हो जाएगी। सैटेलाइट की जानकारी न होने अथवा सैटेलाइट की जानकारी से असहमत होने पर फसल की जानकारी खेत में खड़े होकर लाइव फोटो के साथ दर्ज करें।

महत्वपूर्ण खबर: सोयाबीन कृषकों को कृषि विभाग की उपयोगी सलाह

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *