मंडी रेट (Mandi Rate)

उच्च शिक्षा मंत्री ने उज्जैन में किया किसान संगोष्ठी और मेले का शुभारम्भ

11 जनवरी 2023, उज्जैन: उच्च शिक्षा मंत्री ने उज्जैन में किया किसान संगोष्ठी और मेले का शुभारम्भ – मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा गत दिनों सॉईल हेल्थ कार्ड योजना के अन्तर्गत कृषि संगोष्ठी एवं मेले का शुभारम्भ विनायक परिसर चिन्तामन गणेश मन्दिर पर किया गया। मंत्री डॉ.यादव द्वारा किसानों को सॉईल हेल्थ कार्ड योजना के बारे में अवगत कराया गया एवं कृषक प्रशिक्षण की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि समिति के सभापति श्री अमरसिंह पटेल, खोरिया ने की।

इस मौके पर उप संचालक कृषि श्री आरपीएस नायक ने सभी अतिथियों का स्वागत कर जिले में कृषि विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी। प्रथम सत्र में सहायक बीज परीक्षण अधिकारी श्री बनफसिंह वर्मा के द्वारा उन्नत बीज एवं बीज तैयार करने के बारे में विस्तार से बताया गया। अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री भगवानसिंह अर्गल द्वारा रबी फसलों में अधिक उत्पादन लिये जाने और कीटव्याधि के नियंत्रण के साथ-साथ संतुलित मात्रा में उर्वरकों के उपयोग आदि के बारे में जानकारी दी गई।वहीं सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी श्री चंद्रप्रकाश पाटीदार के द्वारा मिट्टी के नमूने लेने की विधि और पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिक डॉ.एचआर जाटव ने कृषि में नवाचार किये जाने के सम्बन्ध में किसानों को बताया । सहायक संचालक कृषि श्री कमलेश कुमार राठौर और श्री नरेश मीणा ने भी किसानों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। श्री आरपी शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक ,कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा वर्तमान में प्राकृतिक खेती कैसे लाभप्रद हो सकती है, इस बारे में तुलनात्मक आंकड़े सहित प्रस्तुत कर इसे अपनाने की सलाह किसानों को दी। जिला पंचायत सदस्य श्री ओमप्रकाश राजौरिया ने कृषकों से आह्वान किया कि कृषि वैज्ञानिकों की सलाह को अपनाकर कृषि में उत्पादन बढ़ाएं ।

Advertisement
Advertisement

जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री महेंद्रसिंह द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा कर प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी केन्द्र पर खरीफ एवं रबी के पूर्व कृषक संगोष्ठी का आयोजन करने का सुझाव दिया गया । श्री पटेल ने समस्त किसानों को अपनी आय को दोगुना करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री शोभाराम मालवीय, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्रसिंह ठाकुर, श्रीमती शामिलाबाई, श्री मनोज डागर, क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती आशा गोयल, श्री अविनाश गुजराती, श्री लालसिंह पण्ड्या, श्री चंद्रशेखर कुरील, बीटीएम श्री राजेश चौहान एवं कृषकगण उपस्थित थे। अतिथियों के द्वारा प्रगतिशील किसान श्री निहालसिंह आंजना चिन्तामन जवासिया, श्री नाथूसिंह आंजना ग्राम देवराखेड़ी, श्री महेंद्र जैथलिया ग्राम गोंदिया, श्री ईश्वरसिंह ग्राम झीतरदेवी का शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोहर गिरि ने किया और आभार श्री सुबोध कुमार पाठक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उज्जैन द्वारा किया गया।

महत्वपूर्ण खबर: धान (बासमती) मंडी रेट (10 जनवरी 2023 के अनुसार)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement