Industry News (कम्पनी समाचार)

गोदरेज डबल से मिलता है बेहतर उत्पादन

Share

गोदरेज डबल से मिलता है बेहतर उत्पादन

28 जुलाई 2020, इंदौर। गोदरेज डबल से मिलता है बेहतर उत्पादन प्रसिद्ध कीटनाशक कम्पनी गोदरेज एग्रोवेट लि. के उत्पाद गोदरेज डबल से सोयाबीन और कपास का बेहतर उत्पादन मिलता है, क्योंकि यह पौधों के लिए आवश्यक हार्मोन्स होमोब्रासीनोलॉइड की पूर्ति करता है. इस कारण पौधों में फूलों और फलियों की संख्या में वृद्धि होने से उत्पादन बढ़ता है.

इस बारे में कम्पनी के डिप्टी जनरल मैनेजर सेल्स (क्रॉप प्रोटेक्शन बिजनेस) श्री श्रीपद अम्बुलकर ने बताया कि सोयाबीन और कपास की फसल में कम उत्पादन के लिए खरपतवार, इल्लियां, रसचूसक कीट और अन्य बीमारियां जिम्मेदार तो होती ही है, लेकिन फसलों में फूल,फलियों के कम आने और फूल -पूड़ी और टिंडे झडऩे का मुख्य कारण होमोब्रासीनोलॉइड हार्मोन्स का नहीं बन पाना होता है. यह हार्मोन्स पौधों में प्रजनन अवस्था को उत्तेजित कर अधिक संख्या में फूल और फलियां उत्पन्न करने में सहायक होता है. इसकी कमी से फूलों और फलियां के कम बनने,कर्रों के झडऩे, फूलों में नर-मादा हिस्सों का आपस में मिलन नहीं होने और प्रति पौधा 2 -3 दाने वाली फलियों का अनुपात कम होने की शिकायत सामने आती है. गोदरेज डबल इसका समाधान है.

जिसमें होमोब्रासीनोलॉइड हार्मोन्स 0 .04 त्न पाया जाता है. गोदरेज डबल के लाभ गिनाते हुए गोदरेज एग्रोवेट के एक्जीक्यूटिव (टेक्नीकल सर्विसेस) श्री तुमेर सिंह पंवार ने कहा कि इससे फूलों का उत्पादन अधिक होता है.फलियों एवं कर्रों का निर्माण जल्दी होता है और इनका झडऩा कम हो जाता है. यह फूलों से नर-मादा के मिलन को आसान बनाता है. खास बात यह है कि इससे 2-3 दाने वाली फलियों का अनुपात बढ़ जाता है. जिसके फलस्वरूप सोयाबीन में प्रति फली अधिक मोटे, वजनदार और चमकीले दाने और कपास की फसल में अधिक फूल -पूड़ी और वजनदार टिंडे आते हैं.गोदरेज डबल का पहला छिड़काव 100 मि.ली/एकड़ फूलों की अवस्था पर और दूसरा छिड़काव 100 मि.ली/ एकड़, पहले छिड़काव के 15 दिन बाद करना चाहिए.

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *