कम्पनी समाचार (Industry News)

क्रिस्टल क्रॉप ने भारत में सिंजेंटा GRAMOXONE® के अधिकार लेकर पोर्टफोलियो का किया विस्तार 

07 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: क्रिस्टल क्रॉप ने भारत में सिंजेंटा GRAMOXONE® के अधिकार लेकर पोर्टफोलियो का किया विस्तार  – भारत की तेजी से बढ़ती आरएंडडी आधारित क्रॉप प्रोटेक्शन मैन्यूफैक्चरिंग एवं मार्केटिंग कंपनियों में शुमार क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड ने भारतीय बाजार में प्रयोग के लिए वैश्विक स्तर पर कृषि क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सिंजेंटा से ट्रेडमार्क GRAMOXONE® का अधिग्रहण किया है।

पिछले दशक में हर्बिसाइड के प्रयोग में 15 से 20 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है। किसान उपज बढ़ाने के लिए इनोवेटिव तरीके अपनाने को तैयार हुए हैं। मैनुअल वीडिंग (हाथ से निराई) छोड़कर हर्बिसाइड के प्रयोग की तरफ बढ़ते झुकाव से भारत में कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि का अनुमान है।

क्रिस्टल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अंकुर अग्रवाल
Advertisements
Advertisement
Advertisement

क्रिस्टल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अंकुर अग्रवाल ने कहा, ‘उपज बढ़ाने और किसानों की आय वृद्धि के प्रयासों के बीच हर्बिसाइड्स क्रॉप प्रोटेक्शन का तेजी से बढ़ता हुए सेगमेंट बन गया है। ट्रेडमार्क GRAMOXONE® का अधिग्रहण हर्बिसाइड कैटेगरी में अपनी उपस्थिति को विस्तार देने की दिशा में हमारा महत्वपूर्ण कदम है। GRAMOXONE® हर्बिसाइड कैटेगरी में जाना-पहचाना ट्रेडमार्क है।’

क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन के पोर्टफोलियो में GRAMOXONE® ट्रेडमार्क का जुड़ना भारत में ज्यादा से ज्यादा किसानों तक कंपनी की पहुंच बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे कंपनी के प्रसार में उल्लेखनीय योगदान की उम्मीद है। क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन का नॉन-सेलेक्टिव हर्बिसाइड पोर्टफोलियो पहले से ही अग्रणी  ब्रांड्स में शुमार है।

Advertisement
Advertisement
क्रिस्टल का अधिग्रहण अभियान 

क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लगातार रणनीतिक अधिग्रहण के माध्यम से विकास की राह पर बढ़ रही है। यह कंपनी का कुल 11वां और 2023 में दूसरा अधिग्रहण है। इस साल की शुरुआत में क्रिस्टल ने कोहिनूर सीड्स से कॉटन सीड्स के सदानंद पोर्टफोलियो का अधिग्रहण किया था। 2021 में कंपनी ने बेयर से कॉटन, पर्ल मिलेट, सरसों और सोरगम सीड्स के पोर्टफोलियो का अधिग्रहण  करते हुए विस्तार किया था। 2018 से 2022 के बीच क्रिस्टल ने सिंजेंटा, एफएमसी और डाउ-कोर्टेवा समेत कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों से विभिन्न एग्रोकेमिकल एवं सीड ब्रांड्स का अधिग्रहण किया था। 2018 में कंपनी ने नागपुर में सोल्वे ग्रुप से मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट का अधिग्रहण करते हुए अपनी क्षमता बढ़ाई थी।

Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements
Advertisement
Advertisement