कम्पनी समाचार (Industry News)

बीएएसएफ के ननहेम्स ने नोबल सीड्स को खरीदने का समझौता किया

19 दिसंबर 2025, नई दिल्ली: बीएएसएफ के ननहेम्स ने नोबल सीड्स को खरीदने का समझौता किया – बीएएसएफ समूह के सब्ज़ी बीज ब्रांड ननहेम्स ने भारत की नोबल सीड्स प्राइवेट लिमिटेड को खरीदने का समझौता किया है।

Advertisement1
Advertisement

यह सौदा वैधानिक और नियामकीय मंज़ूरियों के अधीन है और इसके 2026 की पहली तिमाही के अंत तक पूरा होने की संभावना है। लेन-देन से जुड़े वित्तीय विवरण सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

इस अधिग्रहण के माध्यम से बीएएसएफ के ननहेम्स ब्रांड के सब्ज़ी बीज कारोबार में दो नई फसलें – फूलगोभी और मूली शामिल होंगी। वर्तमान में कंपनी भारत में मिर्च, तरबूज, लौकी वर्ग की फसलें और टमाटर जैसी सब्ज़ियों के बीजों में सक्रिय है। यह समझौता उत्तर भारत में कंपनी की उपस्थिति और वितरण नेटवर्क को भी विस्तार देने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।

नोबल सीड्स प्राइवेट लिमिटेड का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसकी स्थापना अक्टूबर 2004 में हुई थी। कंपनी फूलगोभी, मूली, टमाटर, मिर्च, तरबूज, लौकी वर्ग की फसलें, भिंडी और खीरा सहित कई प्रमुख सब्ज़ियों के हाइब्रिड बीजों के प्रजनन और आपूर्ति में कार्यरत है। देशभर में इसकी मौजूदगी है और कंपनी में 154 कर्मचारी कार्यरत हैं। भारतीय बाज़ार में फूलगोभी के हाइब्रिड बीजों की बिक्री में नोबल सीड्स की उल्लेखनीय हिस्सेदारी है।

Advertisement8
Advertisement

नोबल सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मी नरसिम्हैया मडेनहल्ली ने कहा कि यह समझौता कंपनी के विकास की अगली अवस्था से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि बीएएसएफ के ननहेम्स ब्रांड की वैश्विक प्रजनन क्षमता और अनुसंधान अनुभव को नोबल सीड्स की स्थानीय जर्मप्लाज़्म, बाज़ार समझ और वितरण नेटवर्क के साथ जोड़ने से भारतीय किसानों को बेहतर सब्ज़ी बीज विकल्प उपलब्ध कराए जा सकेंगे।

Advertisement8
Advertisement

बीएएसएफ के ननहेम्स की ओर से कहा गया कि यह अधिग्रहण भारत में सब्ज़ी बीज कारोबार को मज़बूत करने की उसकी दीर्घकालिक रणनीति के अनुरूप है। ननहेम्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मैक्सिमिलियन बेकर ने कहा कि यह समझौता भारत के सब्ज़ी बीज क्षेत्र में कंपनी की भागीदारी को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है और इससे फलों एवं सब्ज़ियों से जुड़े फसल पोर्टफोलियो को और सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी।

अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने तक दोनों कंपनियाँ स्वतंत्र रूप से कार्य करती रहेंगी। संक्रमण अवधि के दौरान किसानों, वितरकों और अन्य चैनल भागीदारों के लिए परिचालन में निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य से एक समर्पित एकीकरण टीम प्रक्रिया की निगरानी करेगी।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement