कम्पनी समाचार (Industry News)

नामधारी सीड्स का फील्ड डे सम्पन्न

इंदौर। देश की प्रसिद्ध बीज कम्पनी नामधारी सीड्स प्रा.लि. ने गत दिनों बड़वानी जिले के ग्राम सजवानी में फील्ड डे आयोजित किया और उपस्थित किसानों को संकर भिंडी की किस्म एन.एस. 7772 की गुणवत्ता और इसे बोने के तरीकों के बारे में जानकारी दी।
इस बारे में कम्पनी के एजीएम श्री बृजेश अग्निहोत्री ने बताया कि संकर भिंडी की किस्म एन.एस. 7772 पीलापन रोग और पत्ता मोडक रोग के प्रति अत्यधिक सहनशील है ।इसका फल गहरे हरे रंग का होता है। पहली तुड़ाई 40 -42 दिन में आ जाती है। यह किस्म 4 -6 माह तक फल देने की क्षमता रखती है। एक एकड़ के लिए 2 -3 किलो बीज पर्याप्त है। इसकी बुआई में कतार से कतार की दूरी 60 सेमी और पौधे से पौधे की दूरी 30 सेमी रखनी चाहिए।इस किस्म में रोग दूर रहने से फसल भरपूर आती है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement