उद्यानिकी (Horticulture)

कोल्ड रूम, कोल्ड स्टोरेज के लिए 30 नवंबर तक आवेदन करें

27 नवम्बर 2022, भोपाल । कोल्ड रूम, कोल्ड स्टोरेज के लिए 30 नवंबर तक आवेदन करें   उद्यानिकी विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत  विभिन्न घटक, कोल्ड रूम, कोल्ड स्टोरेज टाईप 1,कोल्ड चेन, रिफर वेन, राईपनिग चेम्बर, इंटिग्रेटिट पैक हाउस एवं रूरल मार्केट हेतु रूक्कस्नस्ञ्जस् पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना में आवेदक आवेदन 30 नवंबर 2022 तक कर सकेंगे परंतु निर्धारित अभिलेख दिनांक 14 दिसंबर 2022 तक प्रस्तुत (अपलोड) कर सकता है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषक का चयन कम्प्यूटिरीकृत लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर निर्धारित विभागीय  दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। लॉटरी की तिथि विभाग द्वारा निर्धारित किये जाने पर उसकी सूचना पृथक से जारी की जायेगी एवं आवेदक को स्रूस् के माध्यम से सूचित किया जाएगा। कोई समस्या उत्पन्न होने पर रूक्कस्नस्ञ्जस् हेल्प डेस्क 0755-4059242 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अनेक राज्यों की भागीदारी नहीं है

Advertisements
Advertisement5
Advertisement