Farming Solution (समस्या – समाधान)

सोयाबीन में बोजीपचार के तरीके की जानकारी दें।

Share
  • नाथूलाल यादव,
    बांसखेड़ी

20 जून 2021, भोपाल ।  सोयाबीन में बोजीपचार के तरीके की जानकारी दें –

समाधान- सोयाबीन के बीज का बुआई पूर्व उपचार एक महत्वपूर्ण कार्य है जिसे यदि विधिवत किया जाये तो 5 प्रतिशत उत्पादन में वृद्धि संभव है। आप निम्न तरीकों से बीज का उपचार करें।

  • सर्वप्रथम स्वस्थ बीज का चयन किया जाये।
  • बीज का उपचार 3 ग्राम थाईरम/किलो बीज के हिसाब से करंे। बीजोपचार मशीन के अभाव में मिट्टी के घड़े में बीज/दवा डालकर हिला-डुलाकर उपचार किया जा सकता है।
  • इसके बाद 5 ग्राम रायजोबियम कल्चर/किलो बीज के हिसाब से करें।
  • इसके बाद 5 ग्राम पी.एस.बी. कल्चर से भी उपचार किया जाये।
  • उपचार बुआई के एक घंटे पहले किया जाये तथा यथासंभव पूरा उपचारित बीज बुआई के लिये उपयोग में लिया जाये।
  • उपचार छांव में करें ताकि धूप का असर ना हो पाये।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *