समस्या – समाधान (Farming Solution)

मैं औषधि फसल ईसबगोल लगाना चाहता हूं। क्या हमारे क्षेत्र में उसे लगाया जा सकता है, कब लगायें जातियां कौन सी अच्छी हैं

  • राम नारायण ठाकरे

1 नवंबर 2021, मैं औषधि फसल ईसबगोल लगाना चाहता हूं। क्या हमारे क्षेत्र में उसे लगाया जा सकता है, कब लगायें जातियां कौन सी अच्छी हैं –

समाधान- इसबगोल एक उपयोगी औषधि फसल है। आपके क्षेत्र में पैदा की जा सकती है। वैसे हमारे प्रदेश में मालवा क्षेत्र में इसे लगाया जाता है। आप निम्न उपाय करें।

Advertisement
Advertisement
  • उचित जल निकास वाली दोमट भूमि उपयोगी है।
  • बीज हल्का, बारीक होता है इस कारण खेत की तैयारी अच्छी तरह से हो।
  • आमतौर पर क्यारियों में इसकी बोनी की जाती है।
  • जातियों में जेआई 2 किस्म सर्वोत्तम मानी जाती है। अन्य किस्मों में जेआई 4, एचआई 5, गुजरात में इसबगोल इत्यादि।
  • बीज को गोबर की खाद में मिलाकर बुआई करने से पौध संख्या अच्छी मिलती है तथा घनी नहीं हो जाती है।
  • यूरिया 125 किलो, सिंगल सुपर फास्फेट 120 किलो प्रति हे. की दर से डालें।
Advertisements
Advertisement5
Advertisement