संपादकीय (Editorial)

सोयाबीन बीज अब किसानों को महंगा मिलेगा

खरीफ बीजों की उपार्जन एवं विक्रय दरें तय

सभी बीज हुए महंगे

(विशेष प्रतिनिधि)
भोपाल। राज्य सरकार ने सोयाबीन बीज के दामों में 550 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। इस वर्ष किसानों को सभी किस्मों का सोयाबीन बीज 5650 रु. क्विंटल मिलेगा जबकि गत वर्ष इसकी कीमत 5100 रु. प्रति क्विंटल तय थी।
राज्य शासन ने खरीफ वर्ष 2018 के लिये प्रमाणित बीजों की उपार्जन विक्रय एवं अनुदान दरें तय कर दी हैं। शासन द्वारा तिलहनी फसलों के प्रमाणित बीजों के 15 वर्ष अवधि की किस्मों पर बीज वितरण अनुदान देय है जबकि मोटा अनाज, धान एवं दलहनी फसलों के प्रमाणित बीजों के 10 वर्ष तक की अवधि तथा 10 वर्ष से अधिक अवधि किस्मों पर अनुदान देय है।

इसी प्रकार धान की सभी किस्में सुगंधित 4700 रु. क्विंटल, मोटी 3600 रु. क्विंटल एवं पतली 4000 रु. प्रति क्विंटल किसानों को उपलब्ध होगी। जबकि गत वर्ष ये किस्में क्रमश: 4200 रु., 3060 रु. एवं 3300 रु. प्रति क्विंटल किसानों को मिली थी।
जानकारी के मुताबिक इस वर्ष किसानों के लिये सोयाबीन बीज की उपार्जन दर 4000 रु. प्रति क्विंटल तथा धान की सुगंधित किस्मों की उपार्जन दर 3100 रु. मोटी किस्म 2000 रु. एवं पतली किस्मों की उपार्जन दर 2400 रु. प्रति क्विंटल तय की गई है। इसी प्रकार बैठक में निर्णय लिया गया कि सोयाबीन बीज की 15 वर्ष तक की किस्मों पर 1000 रु. प्रति क्विंटल एवं धान बीजों की किस्मों पर 2000 रु. प्रति क्विंटल अनुदान दिया जाएगा जो कृषकों के खातों में डीबीटी प्रक्रिया से सीधे जमा होगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नगद बीज की मात्रा का इंद्राज कृषक की बही या ऋण पुस्तिका में करना अनिवार्य होगा। संस्थाओं के पास उपलब्ध प्रमाणित बीज का वितरण अधिकतम 30 प्रतिशत संस्थाएं नगद में विक्रय कर सकेंगी। अनुदान की राशि उपसंचालक द्वारा डीबीटी प्रक्रिया के तहत सीधे किसानों के खाते में जमा की जाएगी। फसल किस्मों पर अनुदान नेशनल मिशन ऑन आईल सीड एंड पॉम (एनएमओओपी) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाय) एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) योजना द्वारा दिया जाएगा।

किसानों के लिए उपार्जन एवं विक्रय दर   (रु. प्रति क्विंटल में)  
फसल कृषकों के लिए उपार्जन दरें (बोनस सहित) संस्था की सकल विक्रय दर तथा कृषकों को प्राप्त होने वाले बीज की अंतिम दर (बीज वितरण अनुदान अलग से देय होगा)  बीज वितरण अनुदान की दर जो सीधे कृषकों के खाते में जमा की जायेगी
रामतिल (15 वर्ष तक की अवधि) 6600/- 8900/- 4000/-
रामतिल (15 वर्ष से अधिक अवधि) 6600/- 8900/- निरंक
मूंगफली छिलकायुक्त (15 वर्ष तक की अवधि) 4450/- 6080/- 3040/-
मूंगफली छिलकायुक्त (15 वर्ष से अधिक अवधि) 4450/- 6080/- निरंक
धान सुगंधित (10 वर्ष तक की अवधि) 3100/- 4700/- 2000/-
धान सुगंधित (10 वर्ष से अधिक अवधि) 3100/- 4700/- 350/-
धान मोटी (10 वर्ष तक की अवधि) 2000/- 3600/- 1800/-
धान मोटी (10 वर्ष से अधिक अवधि) 2000/- 3600/- 350/-
धान पतली (10 वर्ष तक की अवधि) 2400/- 4000/- 2000/-
धान पतली (10 वर्ष से अधिक अवधि) 2400/- 4000/- 350/-
मक्का (10 वर्ष तक की अवधि) 1800/- 3500/- 850/-
मक्का (10 वर्ष से अधिक अवधि) 1800/- 3500/- 150/-
ज्वार (10 वर्ष तक की अवधि) 1680/- 3780/- 1890/-
ज्वार (10 वर्ष से अधिक अवधि) 1680/- 3780/- 750/-
कोदो (10 वर्ष तक की अवधि) 2200/- 4300/- 2150/-
कोदो (10 वर्ष से अधिक अवधि) 2200/- 4300/- 1500/-
कुटकी (10 वर्ष तक की अवधि) 2200/- 4300/- 2150/-
कुटकी (10 वर्ष से अधिक अवधि) 2200/- 4300/- 1500/-
मूंग (10 वर्ष तक की अवधि) 5700/- 7850/- 3925/-
मूंग (10 वर्ष से अधिक अवधि) 5700/- 7850/- 2500/-
उड़द (10 वर्ष तक की अवधि) 5600/- 7750/- 3875/-
उड़द (10 वर्ष से अधिक अवधि) 5600/- 7750/- 800/-
अरहर (10 वर्ष तक की अवधि) 5900/- 8000/- 4000/-
अरहर (10 वर्ष से अधिक अवधि) 5900/- 8000/- 2500/-
Advertisements