छोटे बाजरा की किस्म डीएचएलएम-28-4 (एलएमवी 513)
18 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली: छोटे बाजरा की किस्म डीएचएलएम-28-4 (एलएमवी 513) – भारत सरकार ने केंद्रीय बीज समिति के परामर्श के बाद भारत में कृषि के प्रयोजनों के लिए छोटे बाजरा की एक नई किस्म डीएचएलएम-28-4 (एलएमवी 513) जारी की हैं। डीएचएलएम-28-4 (एलएमवी 513) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, झारखंड, आंध्र प्रदेश में बिक्री के लिए अनुशंसित छोटे बाजरा की एक खुली परागित किस्म है। अधिसूचना 25 सितंबर 2023 को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव पंकज यादव द्वारा जारी की गई थी।
Advertisements
Advertisement
Advertisement
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )


