फसल की खेती (Crop Cultivation)

प्राकृतिक खेती देखने पहुंचे अधिकारी

20 दिसम्बर 2022, छिंदवाड़ा ।  प्राकृतिक खेती देखने पहुंचे अधिकारी सौंसर विकासखंड के पूर्णत: जैविक खेती ग्राम भूम्मा में कृषक श्री मटरू लाल डोंगरे, श्री धनवत गोहिते के यहां उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने फसल विविधिकरण के अंतर्गत खेतों में पहुंचकर विभिन्न तरह की फसल, पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, औषधीय फसल हल्दी के अलावा बायोगैस, वर्मी कम्पोस्ट जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती के तहत किये जा रहे कामों को देखा। इस दौरान सहायक संचालक कृषि श्रीमती सरिता सिंह, उप परियोजना संचालक श्रीमती प्राची कौतू के अलावा कृषि अधिकारी एवं कृषक उपस्थित थे।

इसी तरह मोहखेड़ विकासखंड के गांव चारगांव करबल में प्राकृतिक खेती करने वाले किसान श्री रघुवर भादे, श्री अमित भादे एवं श्री सुभाष डिगरसे की खेती देखने पहुंचे। इस दौरान टमाटर, लहसुन, शकरकंद, अदरक, चुकंदर के साथ गेहूं की खेती प्राकृतिक तरीके से की जा रही थी। ग्राम वीसापुर कला में किसान श्री बुद्धमान मोहने  के खेत में शिमला मिर्च, बैंगन, मिर्च की उन्नत खेती का अवलोकन किया गया। किसानों द्वारा जीवामृत जैविक कीटनाशक तैयार कर फसलों में उपयोग किया जा रहा है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी कृषि  श्री नीलकंठ पटवारी, आत्मा बीटीएम श्रीमती प्रिया कराड़े, एटीएम आत्मा श्री पंकज पराडक़र सहित किसान उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: देश में जीआई टैग की संख्या 432 तक पहुंची

Advertisements
Advertisement5
Advertisement