पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

विकास यात्रा में किसान सम्मानित

20 फरवरी 2023, बड़वानी । विकास यात्रा में किसान सम्मानित –  शासकीय योजनाओं के अधिक विस्तार हेतु शुरू की गई विकास यात्रा में एक और इन योजनाओं की जानकारी हो रही है वहीं दूसरी ओर संचालित योजनाओं से लाभान्वित का सम्मान भी किया जा रहा है। ठीकरी विकासखंड में पहुंची विकास यात्रा में कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फर्टिंग ने ग्राम सेमल्दा डेब के कृषक श्री कृष्णकांत पिता श्री गजानंद  पाटीदार को बायोगैस संयंत्र से ईंधन उत्पादन के लिए पुरस्कृत किया।

श्री पाटीदार ने 8 पशुधन से निकले 80 किग्रा गोबर का संयंत्र में उपयोग कर ईंधन बनाया इससे उन्हें गैस सिलेंडर पर प्रतिवर्ष होने वाले 12 हजार रुपए की बचत हुई वहीं बायोगैस स्लरी का खेतों में जैविक खाद के रूप में उपयोग करने से  25 हजार रुपए की 1 साल में रसायनिक खाद की बचत हुई। इन यात्राओं में  जिले के उप संचालक कृषि श्री आर. एल. जामरे के मार्गदर्शन में कृषि विभाग की योजनाओं का विस्तार विभागीय अमला कर रहा है। विकास यात्रा में कृषक श्री किशोर बाबूलाल एवं श्री विनोद भाई खेतालाल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि समिति अध्यक्ष ठीकरी विकासखंड श्री मोहन हिरदाराम एवं पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अंतर भाई पटेल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री भरत पटेल भी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें

Advertisements
Advertisement5
Advertisement