पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

डॉ. अशोक पात्र सम्मानित

18 जुलाई 2022, भोपाल । डॉ. अशोक पात्र सम्मानित – भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान भोपाल के निदेशक डॉ. अशोक पात्र को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 94 स्थापना दिवस पर नई दिल्ली में हुए कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने  रफी अहमद किदवई अवार्ड से सम्मानित किया। डॉ. पात्र को तीन दशकों से मृदा अनुसंधान, मृदा स्वास्थ्य, मृदा उर्वरता, मृदा गुणवत्ता, डिजिटल मृदा परीक्षण लेब आदि मृदा से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय योगदान के लिए अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय पशुपालन मंत्री श्री पुरुषोत्तम रुपाला, कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी, आई.सी.ए.आर. के निदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा भी उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण खबर: सरकार खुले बाजार में बिक्री के लिएजारी करेगी 50 हज़ार टन प्याज

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement