राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

स्वावलम्बी कामधेनु गौशालाओं के संचालन हेतु निविदाएं आमंत्रित

23 सितम्बर 2025, शाजापुर: स्वावलम्बी कामधेनु गौशालाओं के संचालन हेतु निविदाएं आमंत्रित – मध्यप्रदेश शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग, द्वारा धार्मिक, व्यावसायिक तथा विभिन्न तरह की संस्थाओं के माध्यम से वाणिज्यिक गतिविधियों के संचालन से गौशालाओं का स्वावलम्बी मॉडल तैयार करने के लिए “मध्यप्रदेश स्वावलंबी गौशालाओं (कामधेनू निवास) की स्थापना की नीति 2025” लागू की गई है। नीति के अनुसार न्यूनतम 5000 गोवंश के पालन हेतु 130 एकड़ भूमि अनुबंधित की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त प्रति 1000 गोवंश की वृद्धि पर 25 एकड़ अतिरिक्त भूमि का प्रावधान है। इसके लिए राज्य शासन ने 30 सितम्बर 2025 तक निविदाएं आमंत्रित की हैं।

 प्रदेश में 14 जिलों, जिसमें शाजापुर जिला भी शामिल हैं जहाँ स्वावलंबी कामधेनु गौशाला का निर्माण होना है। प्रावधान अनुसार उपलब्ध भूमि पर निविदा प्रक्रिया के माध्यम से निराश्रित गोवंश के पालन के साथ-साथ चयनित निवेशकों द्वारा गोपालन, नस्ल सुधार, पंचगव्य, दुग्ध प्रसंस्करण, कृषि, चारा विकास, उद्यानिकी, ऊर्जा, जैविक खाद, आयुष तथा पर्यटन के क्षेत्रों में वाणिज्यिक गतिविधियां संचालित की जा सकेगी।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements