कम्पनी समाचार (Industry News)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

भारत में ‘जॉन डियर’ ट्रैक्टर के सफल 25 साल

जॉन डियर ट्रैक्टरों और कृषि यंत्रों में टेक्नोलॉजी लाने में सबसे आगे : प्रबंध संचालक श्री जगताप

28 फरवरी 2023,  पुणे । भारत में ‘जॉन डियर’ ट्रैक्टर के सफल 25 साल  ट्रैक्टरों और कृषि उपकरणों के अंर्तराष्ट्रीय निर्माता जॉन डियर समूह की भारतीय इकाई जॉन डियर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री शैलेन्द्र जगताप ने कहा, ‘25 साल पहले अत्याधुनिक सुविधाओं वाले उत्पादों की पेशकश के साथ भारत में हमारे सफर की शुरुआत हुई थी, जिसमें पावर स्टीयरिंग, ऑयल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक, प्लेनेटरी रिडक्शन, फोर्स फीड लुब्रिकेशन, और बहुत अधिक टॉर्क वाले मशीन के साथ-साथ फ्रंट पीटीओ, पर्मा क्लच, ऑटोट्रैकज्ञ्, पावर रिवर्सरज्ञ् और जेडीलिंकज्ञ् जैसी बेहद महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी शामिल हैं।’ श्री जगताप भारत में जॉन डियर इंडिया की 25 वर्ष की सफल यात्रा के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि, ‘जॉन डियर ने 28 हा.पा. के ट्रैक्टर में रेडियल और ट्यूबलेस टायर की सुविधा उपलब्ध कराई है। जॉन डियर के पास इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के निर्माण की तकनीक भी उपलब्ध है लेकिन वर्तमान भारतीय परिस्थितियों में यह तकनीक व्यावहारिक नहीं है। किसानों की सोच प्रगतिशील है, और जब वे टेक्नोलॉजी की अहमियत और इससे लागत में होने वाले फायदे को देखते हैं तो वे इसे जरूर अपनाते हैं।

श्री मुकुल वाष्र्णेय, डायरेक्टर – कॉर्पोरेट अफेयर्स, जनसंपर्क, मीडिया एवं कम्युनिकेशन ने कंपनी की 187 वर्षों की विरासत के बारे में बताते हुए कहा, ‘जॉन डियर खेती और खेती के लिए जमीन तैयार करने वाले उपकरणों, उत्पादों और तरीकों का निर्माण करने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी है। जॉन डियर अपनी अत्याधुनिक तकनीक और समाधानों के जरिए अपने ग्राहकों को आर्थिक रूप से, स्थायी तौर पर फायदा पहुंचाने के लिए अद्वितीय है। भारत में अपने 25 सालों की इस यात्रा के दौरान, हमने भारतीय खेती में भी बदलाव देखा है।’

Advertisement
Advertisement

श्री रमाकांत गर्ग, डायरेक्टर, सेल्स एवं मार्केटिंग, ने कहा, ‘हम खेती के लिए अलग-अलग तरह की मिट्टी , जलवायु और विभिन्न प्रकार के फसलों के लिए जॉन डियर के उत्पाद उपलब्ध कराते हैं, और यही बात भारत में हमारे विकास की कुंजी रही है। हमारा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो व्यक्तिगत किसानों, कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले किसानों और कस्टम हायरिंग के व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। हम अपने डीलर नेटवर्क के माध्यम से ट्रैक्टरों और कृषि उपकरणों के लिए  किसानों की सेवा करने में सक्षम है।’ श्री गर्ग ने कहा कि जॉन डियर की वित्तीय सेवाएं, डिजिटल प्लेटफॉर्म का बेहतर ढंग से लाभ उठाने के साथ-साथ पारदर्शिता, तीव्र गति और सुविधा प्रदान करती है, जो ग्राहकों के लिए फायदेमंद है। हम अपने वितरक और विक्रेता को भी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराते हैं जिससे वे किसानों को बेहतर सेवाएँ दे सकें। 

महत्वपूर्ण खबर: जीआई टैग मिलने से चिन्नौर धान किसानों को मिल रहा है अधिक दाम

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement