एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

सोलिस ने JP 975 ट्रैक्टर लॉन्च किया: JP टेक इंजन और 15F+5R ट्रांसमिशन से लैस नया प्लेटफॉर्म

12 दिसंबर 2025, नई दिल्ली: सोलिस ने JP 975 ट्रैक्टर लॉन्च किया: JP टेक इंजन और 15F+5R ट्रांसमिशन से लैस नया प्लेटफॉर्म – इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (ITL) के ब्रांड सोलिस ने भारतीय बाजार के लिए अपने नए ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला मॉडल सोलिस JP 975 प्रस्तुत किया है। यह मॉडल नए विकसित JP टेक इंजन और 15F+5R एपिसाइक्लिक ट्रांसमिशन से सुसज्जित है, जो इस श्रेणी में एक नई तकनीकी संरचना की शुरुआत करता है।

सोलिस JP 975 में JP टेक 4-सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो 10% तक अधिक टॉर्क प्रदान करता है और इसका शिखर टॉर्क 205 Nm है। यह इंजन 15F+5R एपिसाइक्लिक ट्रांसमिशन (भारतीय सेगमेंट में प्रथम) के साथ जोड़ा गया है। मॉडल में साइड-शिफ्ट गियर और प्रमुख कृषि कार्यों के लिए न्यूनतम पाँच उपयुक्त कार्य-दर गति विकल्प शामिल हैं।

ट्रैक्टर में स्मार्ट शटल सिस्टम जोड़ा गया है, जो खेत और लोडर कार्यों के दौरान दिशा परिवर्तन को तेज बनाता है। लंबे समय तक संचालन के दौरान कंपन और शोर को कम करने के लिए लैडर-टाइप चेसिस का उपयोग किया गया है।

लॉन्च पर रमन मित्तल, संयुक्त प्रबंध निदेशक, ITL, ने कहा कि JP 975 कंपनी की नई JP सीरीज़ का पहला मॉडल है। उन्होंने बताया कि अगले 12 महीनों में इस प्लेटफॉर्म पर आधारित अन्य ट्रैक्टर भी पेश किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य कृषि संचालन की वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप तकनीकी समाधान उपलब्ध कराना है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement