एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

प्याज़ के रोपे लगाने की मशीन

16 दिसंबर 2021, इंदौर । प्याज़ के रोपे लगाने की मशीन – इन दिनों कृषि कार्यों को सुविधाजनक और कम लागत में करने के लिए नए -नए प्रयोग किए जा रहे हैं। नए  कृषि यंत्रों का निर्माण किया जा रहा है।  इसी क्रम में प्याज़ के रोपे लगाने की मशीन का वीडियो वायरल हो रहा है ,जिसे कांकरिया ग्राम में किसान श्री विजेंद्र सिंह के खेत में प्रयोग किया गया । इस मशीन को स्थानीय स्तर पर ही बनाया गया है। इस वीडियो में बताया गया कि इस मशीन की विशेषता यह है कि इसमें मजदूरी कम लगती है और समय की भी बचत होती है। 20 मजदूरों की मदद से एक दिन में दो बीघा ज़मीन में प्याज़ के रोपों की चौपायी हो जाती है। एक बार में पांच फ़ीट चौड़ी ज़मीन में 14 पंक्तियों में प्याज के रोपों की चौपायी की जा सकती है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement