अनुदान पर कृषि यंत्र खरीदने हेतु 1 फरवरी तक करें आवेदन
31 जनवरी 2023, बुरहानपुर: अनुदान पर कृषि यंत्र खरीदने हेतु 1 फरवरी तक करें आवेदन – कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्र अनुदान योजनान्तर्गत 1 फरवरी, 2023 तक कृषि यंत्र, स्वचलित रीपर/रीपर (ट्रैक्टर चलित), स्ट्रॉ रीपर एवं श्रेडर/मल्चर पर अनुदान हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं । यह जानकारी सहायक कृषि यंत्री ने दी।
सहायक कृषि यंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध दिनांक 2 फरवरी, 2023 को लॉटरी संपादित की जायेगी। लॉटरी उपरांत चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर दोपहर 3 बजे तक प्रदर्शित की जायेगी। कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नानुसार धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट बनाकर संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं । सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि स्ट्रॉ रीपर हेतु राशि 10 हजार, स्वचलित रीपर/रीपर (ट्रैक्टर चलित) हेतु राशि 5 हजार तथा श्रेडर/मल्चर हेतु 5 हजार रूपये की धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट देना होगा। पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट निश्चित राशि से कम होने पर आवेदन अमान्य किया जायेगा।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (28 जनवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )