Uncategorized

मिट्टी एवं जल परीक्षण पर प्रशिक्षण सम्पन्न

खण्डवा। कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्डवा द्वारा मिट्टी एवं जल परीक्षण विषय पर चार दिवसीय कृषक मित्रों का प्रायोगिक प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में खण्डवा विकासखण्ड के 25 कृषक मित्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के समापन अवसर के मुख्य अतिथि भगवंतराव मण्डलोई कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. प्रकाश शास्त्री, विशिष्ठ अतिथि उपसंचालक आत्मा श्री आनंद सिंह सोलंकी, विशेष अतिथि मृदा परीक्षण अधिकारी श्री विजय जाट ने मृदा परीक्षण हेतु प्रशिक्षणार्थियों को हरसम्भव सहायता का आश्वासन दिया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. डी.के.वाणी ने इस कार्यक्रम को एक शुरूआत बतलाते हुए भविष्य में अधिक अवधि के विस्तृत प्रशिक्षण आयोजित करने की बात कही। प्रशिक्षण के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. वाय.के. शुक्ला ने कार्यक्रम के शुरू में प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए बतलाया कि मृदा नमूना लेने, जी.पी.एस. की रिडिंग लेने, मृदा को परीक्षण हेतु तैयार करने और परीक्षण करने की विधियों की जानकारी कृषक मित्रों को दी।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement