Uncategorized

समस्या- मैं बगीचे में कटहल लगाना चाहता हूं कौन सी किस्म कैसे लगायें, विस्तार से बतायें।

घनश्यामदास, वारासिवनी
समाधान– कटहल को आप लगा सकते हैं। यह एक लम्बी अवधि का पौधा होता है इस कारण उसको लगाने के लिए भूमि का चयन भी सोच – समझकर करना चाहिए। आप निम्न बिन्दुओं पर ध्यान दें-

  • यह सभी प्रकार की जलवायु में हो जाता है।
  • गहरी काली मिट्टी अधिक उपयोगी होती है फिर भी अन्य भूमि में भी इसे लगाया जा सकता है।
  • जातियों में रुद्राक्षी, सिंगापुर, उत्तम, खाजा इत्यादि उपयुक्त हैं।
  • माह मई में गड्ढे खुदवा कर तैयार रखें 10&10 की दूरी पर 1&1&1 मीटर के लम्बे-चौड़े तथा गहरे गड्ढे उपयुक्त होंगे।
  • प्रत्येक गड्ढे में गोबर की खाद के साथ 500 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट, 500 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश भी डालें।
  • इसके अलावा 3 किलो नीम की खली भी प्रति गड्ढों में भरें।
  • इसके अतिरिक्त वार्षिक रखरखाव स्वरूप भी उर्वरक देना होगा।
  • बीज द्वारा तैयार पौध 10-12 वर्ष में फलते हैं तथा 100-250 फल प्रति पौधा मिलते हैं।

आम के पुराने बगीचे में पानी कब-कब लगायें

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement