Uncategorized

नर्मदा नियंत्रण मण्डल द्वारा – 6 हजार करोड़ की सिंचाई योजनाओं को मंजूरी

Share

भोपाल। नर्मदा नियंत्रण मंडल की गत दिनों हुई बैठक में 5993 करोड़ रुपये की सूक्ष्म उद्वहन सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की। स्वीकृत सिंचाई परियोजनाओं में 3019 करोड़ की नर्मदा-पार्वती लिंक और 2974 करोड़ की नर्मदा-कालीसिंध लिंक परियोजना शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने मंडल की पिछली बैठक के निर्णयों पर की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की। बताया गया कि नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना के प्रथम और द्वितीय चरण में सीहोर जिले के 187 गांव के किसान लाभान्वित होंगे। तहसील आष्टा, शाजापुर और इछावर की एक लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इसी तरह नर्मदा-कालीसिंध लिंक परियोजना में सीहोर जिले के 13, शाजापुर जिले के 10 और देवास जिले के 168 गांवों को मिलाकर 191 गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
जानकारी दी गई कि इन सूक्ष्म उद्वहन परियोजनाओं में समस्त जलापूर्ति पाइप लाइन से की जाएगी। प्रत्येक ढाई चक पर किसानों को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध होगा, जिसका प्रेशर हैड 20 मीटर होने से किसान आसानी से स्प्रिंकलर से सिंचाई कर सकेंगे।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *