Uncategorized

गेहूं खरीदी का तुरन्त भुगतान करें

मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों को उपार्जित गेहूं की राशि का भुगतान सहजता से मिलना चाहिये। किसानों को भुगतान प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत और देरी नहीं हो। श्री चौहान मंत्रालय में गेहूं उपार्जन की अग्रिम तैयारियों पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने गेहूं खरीदी, परिवहन, भंडारण और भुगतान संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उपार्जन से संबद्ध सभी एजेंसियां समन्वय और सामंजस्य के साथ समय-सीमा में अग्रिम तैयारियां कर लें। उपार्जन अवधि में वाणिज्यिक एवं सहकारी बैंकों में पर्याप्त नगदी की उपलब्धता रहे।
श्री चौहान ने अनुमानित आवक के अनुसार बारदानों का अग्रिम भंडारण करने के लिये कहा। उन्होंने निर्देश दिये कि खरीदी केंद्र से भंडार गृह तक उपार्जित गेहूं परिवहन की व्यवस्थाएं समय-सीमा में करने की प्रक्रिया अपनायें। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में 50 लाख बारदाने उपलब्ध हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement