Uncategorized

महिन्द्रा की बैटरी चलित कार ई20 प्लस लॉन्च

Share

रायपुर। भारतीय ऑटोमोबाइल्स जगत की अग्रणी कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने पर्यावरण सुरक्षा और कम से कम खर्च में अति उत्तम यात्रा के मद्देनजर अपनी बैटरी चलित कार की लॉचिंग रायपुर में एक गरिमामय समारोह में डॉ. रमन सिंह मुख्यमंत्री के द्वारा की। यह जानकारी देते हुए रालास मोटर्स के संचालक श्री मनीष राज सिंघानिया ने देते हुए बताया कि कार बैटरी चलित है एवं कार को मोबाइल की तरह घर में चार्ज किया जा सकता है। 5-7 घंटे चार्ज के बाद कार 110 से 140 किलोमीटर दूरी तय कर सकती है।
उन्होंने बताया कि बिना गेयर की इस कार को महिलाएं भी आसानी से चला सकती है, बैटरी चलित होने के कारण यह वाहन पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह, विशेष अतिथि (छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स) के अध्यक्ष श्री अमर परवानी, महिन्द्रा कम्पनी के वाईस प्रेसिडेंट सेल्स एवं मार्केटिंग श्री धर्मेन्द्र मिश्रा व अध्यक्षता महापौर श्री प्रमोद दुबे ने की। कार्यक्रम में (पूर्व विधायक कशडोल) श्री राज कमल सिंघानिया एवं रालास मोटर्स के संचालक श्री ऋषि राज उपस्थित थे।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *