Uncategorized

40 किसानों का दल इजराईल – नीदरलैंड रवाना

Share

(विशेष प्रतिनिधि)
भोपाल। प्रदेश में चलाई जा रही मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा के तहत 20-20 किसानों के दो दल गत 15 अप्रैल को इजराईल और नीदरलैंड की अध्ययन यात्रा पर रवाना हो गए। ये दोनों दल 29 अप्रैल को स्वदेश लौटेंगे। इन दलों में एक-एक वैज्ञानिक एवं एक-एक नोडल कृषि अधिकारी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक प्रथम दल में जवाहर लाल नेहरू कृषि वि.वि. जबलपुर के वैज्ञानिक डॉ. एस.बी. अग्रवाल एवं दूसरे दल में यहीं के वैज्ञानिक डॉ. एम.के हरदाह तथा नोडल कृषि अधिकारियों में प्रथम दल में उपसंचालक श्री आर.के. गणेशे, एवं दूसरे दल में डॉ. आशुतोष पांडेय यात्रा पर गए हैं।
इसके पूर्व विदेश अध्ययन यात्रा के तहत म.प्र. के किसानों का एक दल ब्राजील, अर्जेन्टीना की यात्रा कर वापस आ गया है। इस दल के साथ प्रदेश के शीर्ष कृषि अधिकारी कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी. मीना गए थे। दूसरे दल के आने के पश्चात 15 से 27 मई तक तीसरा दल आस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैण्ड की कृषि अध्ययन यात्रा पर जाएगा जिसमें संचालक कृषि श्री मोहन लाल के भी जाने की संभावना है। इसके पश्चात चौथा दल स्पेन एवं फ्रांस की यात्रा करेगा।

प्रमुख सचिव कृषि की यात्रा टली

जानकारी के मुताबिक इजराईल एवं नीदरलैण्ड की अध्ययन यात्रा पर गए दूसरे दल के साथ प्रमुख सचिव कृषि डॉ. राजेश राजौरा भी जाने वाले थे सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। परंतु ऐन मौके पर अपरिहार्य कारणों से यात्रा टाल दी गई। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि एवं भावान्तर योजना के साथ-साथ समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी के कारण यात्रा टाली गई है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *