नकली बी टी कॉटन बीज जप्त
बरोरा। कृषि विभाग के अधिकारियों ने चन्द्रपुर जिले में 9 लाख 62 हजार रू. कीमत का नकली बी टी कॉटन बीज प्राप्त किया है।
बरोरा के मोहबला रोड स्थित गोडाउन से लगभग 1,300 पैकेट नकली बीज प्राप्त किया गया। इसमें 350 पैकेट कोहीनूर कम्पनी तथा 950 पैकेट सूर्या ब्रॉण्ड के हैं। पैकेटों पर निर्माता, पैकिंग दिनांक, बैच नं आदि पैसे आवश्यक जानकारी प्रिन्ट नहीं है। पैकेटों के बॉक्स पर भेजने वाले अथवा पाने वाले का कोई स्पष्ट उल्लेख भी नहीं पाया गया।
उल्लेखनीय होगा कि गत खरीद सीजन में भी बीटी कॉटन बीज में अंकुरण होने तथा बॉलवर्म के अटैक की शिकायतें किसानों द्वारा विभाग को दी गई थी।
एस्कार्ट्स का कार्यालय स्थानांतरित भोपाल। एस्कार्टस्स लि. का क्षेत्रीय कार्यालय नये परिसर में स्थानांतरित हो गया है। नये परिसर का पता हॉल ए, ग्राउंड फ्लोर, चिनार मेगा मॉल, चिनार फाच्र्यून सिटी, होशंगाबाद रोड भोपाल है। |