Uncategorized

समस्या- मैं मधुमक्खी पालन करना चाहता हूं मार्गदर्शन प्रदान करें।

Share

परमानन्द राय, भांडेर

समाधान- आपका प्रश्न सामयिक है परंतु यदि कुछ समय पहले आपने पूछ लिया होता तो आप इस मौसम का लाभ उठाकर मधुमक्खी पालन शुरू कर लिये होते और शहद मिलने का रास्ता बना लिये होते खैर आप निम्न उपाय करें।

  • मधुमक्खी पालन करने के पहले अपने आपको प्रशिक्षित करें ताकि आप इसे पालने के सभी पहलुओं को जान पहचान लें।
  • मधुमक्खी पालन शुरू करने का शरदकालीन मौसम सबसे उपयुक्त रहता है इस समय प्राय: हर फसल के फूल उपलब्ध होंगे और फूल भी ढेरों फूलेंगे। ताकि अच्छी मात्रा में मधुरस मिल सके।
    प्रशिक्षण के लिये निम्न पते पर संपर्क करें।

डॉ. राजेश वर्मा
प्रमुख वैज्ञानिक
फल एवं सब्जी अनुसंधान उपकेन्द्र
ईंटखेड़ी बैरसिया रोड,भोपाल
मो.- 9754628510

  • प्रशिक्षण उपरांत मधुमक्खी पालन के लिये आवश्यक सामग्री  लेना होगा जिसके लिये मार्गदर्शन भी प्रशिक्षण के दौरान  मिल जायेगा।
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *