Uncategorized

श्री पाण्डे उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय में सचिव बने

Share

केन्द्रीय मंत्रालयों में सचिवों की नियुक्तियां

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमण्डल की नियुक्ति समिति ने विभिन्न मंत्रालयों में सचिव स्तर के आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति को अनुमति दी है। श्री विजय शंकर पाण्डे उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय में सचिव नियुक्त किये गये हैं।

श्री अशोक लवासा, सचिव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग में, श्री अजय नारायण झा व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय में विशेष सचिव को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में, श्री अजय मित्तल को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव, सुश्री स्नेहलता श्रीवास्तव विशेष सचिव वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय को सचिव, न्याय विभाग, कानून एवं न्याय मंत्रालय में, श्री विजय शंकर पांडे सचिव रसायन एवं पेट्रोकेमिकल विभाग, रसायन एवं पेट्रोकेमिकल मंत्रालय को उर्वरक विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, श्री अनुज कुमार विश्नोई सचिव, उर्वरक विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय को रसायन एवं पेट्रोकेमिकल विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय, श्री हेमकुमार पांडे सचिव, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय की नियुक्ति उपभोक्ता मामले विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य, और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में की गई है।
श्री चिरावुरी विश्वनाथ सचिव, उपभोक्ता मामले विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य, और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को प्रशासनिक सुधार और जनशिकायत विभाग और पेंशन कल्याण विभाग, कार्मिक जनशिकायत और पेंशन मंत्रालय, श्री देवेन्द्र चौधरी सचिव, प्रशासनिक सुधार और जनशिकायत विभाग और पेंशन कल्याण विभाग, कार्मिक जनशिकायत और पेंशन मंत्रालय को पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में, श्री सुशील कुमार विशेष सचिव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन को गृह मंत्रालय, श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव सचिव, (सीमा प्रबंधन), गृह मंत्रालय को राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय में, श्री जय प्रिये प्रकाश विशेष सचिव, मंत्रिमंडलीय सचिवालय को औषधि विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय एवं श्री प्रभाष कुमार झा विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को संसदीय मामलों के मंत्रालय में नियुक्त किया गया है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *