Uncategorized

म.प्र. की जैविक खेती से फ्रांस के वैज्ञानिक प्रभावित

Share

उज्जैन जिले की तहसील घटिया ग्राम-बड़वई के कृषक श्री भूपेन्द्र आंजना जैविक खेती 15 एकड़ के रकबे में कर रहे हैं। शरबती गेहूं, चना, सोयाबीन के भूसे से अमृत पानी, मृदा, वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप, बायोगैस का सेटअप भी बनाये हैं। हाल ही में आपके फार्म पर फ्रांस के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. सदीम, डॉ. फ्रांस बोर्डिंग, डॉ. माकड़ रसेल जैविक खेती को देखकर प्रभावित हुए। इस अवसर पर गुजरात की कम्पनी सेमेन्टर इंडिया ऑर्गेनिक के प्रबंधक श्री दीपक बसंत, श्रीराम श्रीवास्तव, डॉ. मुरलीधर कच्ची ने किसान से अनुबंध किया। अधिक जानकारी के लिए श्री भूपेन्द्र आंजाना, मो. : 9179096229 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *