Uncategorized

आवासीय प्रशिक्षण में पौध संरक्षण की जानकारी

फार्म स्कूल के समीप ग्रामों में प्रशिक्षण
बड़वानी। कृषकों को उनके आवास पर कृषि संबंधी जानकारी दी जावे इसी उद्देश्य से के.जे. एजुकेशन सोसायटी भोपाल ने जिले के तीनों विकासखंड सेंधवा, निवाली, पानसेमल में आवासीय स्कूल प्रारंभ किये। म.प्र. शासन की पी.पी. पार्टनर संस्था के.जे. एजुकेशन सोसायटी जिले में एकीकृत पौध पोषक तत्वों के प्रबंधन पर कृषकों को तकनीकी जानकारी प्रदान कर रही है। आवासीय स्कूल प्रशिक्षण सेंधवा विकासखंड के ग्राम कुशमी में आयोजित किया। क्षेत्र के आत्मा विशेषज्ञ श्री जयपाल पटेल ने कम लागत आधारित जैविक तकनीकों से फसल सुरक्षा के तरीके बताये साथ ही बीज उपचार फेरोमेन ट्रेप (प्रकाश प्रपंच), आई.पी. एम. तकनीकों को बताया। पानसेमल विकासखंड के ग्राम खडकी में आवासीय स्कूल में ग्राकृविअधि श्री बी.आर. जैन एवं श्री बी.एस. मंडलोई ने कृषकों को मिट्टी परीक्षण, जैविक खेती, जल संवर्धन के साथ-साथ खरीफ फसलों में सतत निगरानी सिंचाई एवं पौध संरक्षण की तकनीकी जानकारी दी। प्रशिक्षण में आवासीय स्तर पर कृषकों का मार्गदर्शन किया।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement