भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य में जनगणना 2011 के दौरान श्री बी.एम. शर्मा प्रबंध संचालक मार्कफेड म.प्र. तत्कालीन कलेक्टर धार को जिले में प्रमुख जनगणना अधिकारी के रूप में किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत के राष्ट्रपति ने रजत पदक से सम्मानित किया। राष्ट्रपति की ओर से जनगणना कार्य निदेशालय के प्रतिनिधि ने श्री बी.एम. शर्मा प्रबंध संचालक मार्कफेड को रजत पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया।
Advertisements
- म.प्र., गुजरात एवं राजस्थान में गेहूं खरीद के मानकों में राहत
- प्रधानमंत्री की घोषणा फसल नुकसान पर 50 फीसदी अधिक मुआवजा